क्या जेटली ने 'सहारा डायरी' और 'येदियुरप्पा डायरी' पर मोदी से सवाल किया: कांग्रेस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 7, 2019 08:31 IST2019-04-07T08:31:32+5:302019-04-07T08:31:32+5:30

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाया था.

Did Jaitley question Modi on 'Sahara Diary' and 'Yeddyurappa Diary': Congress | क्या जेटली ने 'सहारा डायरी' और 'येदियुरप्पा डायरी' पर मोदी से सवाल किया: कांग्रेस

रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने अगुस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के हमले पर आज पलटवार किया. पार्टी ने सवाल किया कि क्या जेटली ने 'सहारा डायरी' और 'येदियुरप्पा डायरी' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया? जेटली के 'डायरी एंट्री' से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''देश के वित्त मंत्री को नया-नया डायरी प्रेम हुआ है. क्या उन्होंने कभी सहारा-बिड़ला डायरी के बारे में मोदीजी से सवाल किया? क्या उन्होंने येदियुरप्पा डायरी के बारे में कोई चर्चा की?''

उन्होंने कहा, ''अगर ये दोनों डायरियां सही हैं, तो वो दोनों डायरियां भी सही हैं. ऐसे में मोदीजी और जेटलीजी को अपने पद पर बने रहने का नैतिक, कानूनी या संवैधानिक अधिकार बचा है?''

जेटली पर निशाना क्यों?

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाया था. खबरों के मुताबिक, इस आरोपपत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और 'परिवार' का जिक्र है. जेटली ने कहा था कि कांग्रेस को इस बात का जवाब देना चाहिए कि ईडी के दस्तावेज में जिस 'आरजी', 'एपी' और 'एफएएम' का जिक्र किया गया है, वे कौन हैं.

Web Title: Did Jaitley question Modi on 'Sahara Diary' and 'Yeddyurappa Diary': Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे