धोनी ने तमिल सुपरस्टार विजय से की मुलाकात

By भाषा | Updated: August 12, 2021 21:27 IST2021-08-12T21:27:14+5:302021-08-12T21:27:14+5:30

Dhoni meets Tamil superstar Vijay | धोनी ने तमिल सुपरस्टार विजय से की मुलाकात

धोनी ने तमिल सुपरस्टार विजय से की मुलाकात

चेन्नई, 12 अगस्त चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और तमिल सुपरस्टार विजय के बीच बृहस्पतिवार को हुई मुलाकात की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और दोनों के प्रशंसक बेहद खुश हैं।

सूत्रों के मुताबिक धोनी चेन्नई के एक स्टूडियो में जब विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे, तभी तमिल फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विजय भी उसी स्टूडियो में अपनी आगामी फिल्म 'बीस्ट' की शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान दोनों ने मुलाकात की।

सोशल मीडिया पर अपने-अपने क्षेत्र के महारथियों के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीरें और एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में विजय धोनी से हाथ मिलाने के बाद उन्हें विदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मैचों के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने से पहले धोनी मंगलवार को ही चेन्नई पहुंचे थे। आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दोनों के बीच हुई इस मुलाकात की एक तस्वीर टि्वटर पर साझा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhoni meets Tamil superstar Vijay

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे