धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगा इस्लाम के खिलाफ साजिश रचने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
By शिवेंद्र राय | Published: January 27, 2023 02:03 PM2023-01-27T14:03:37+5:302023-01-27T14:05:05+5:30
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि सरकार ने शास्त्री की बातों और गतिविधियों पर चुप्पी साध रखी है। लेकिन अगर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो मुस्लिम जमात अदालत का रुख करेगी।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कुछ दिन पहले अंधविश्वास फैलाने और लोगों को चमत्कार के नाम पर बेवकूफ बनाने का आरोप लगा था। नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन संस्था ने उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। हांलांकि जांच के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नागपुर पुलिस ने अंधविश्वास फैलाने के मामले में क्लीन चिट दे दी थी।
अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर इस्लाम के खिलाफ साजिश रचने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों से सांप्रदायिक तनाव फैला रहे हैं और इस्लाम का मजाक उड़ा रहे हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि सरकार ने शास्त्री की बातों और गतिविधियों पर चुप्पी साध रखी है लेकिन अगर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो मुस्लिम जमात अदालत का रुख करेगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक मुस्लिम महिला ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान खुले मंच पर इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की घोषणा की थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
हालांकि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण का अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहना है कि ये सब कुछ सनातन धर्म पर हमला करने के लिए किया जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि उन्होंने जब से सनातन धर्म के लिए घर वापसी का मुद्दा उठाया है तब से आये दिन षड़यंत्र किए जा रहे हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन और विरोध में अब राजनेता भी उतर आए हैं। गिरिराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा जैसे भाजपा के कई नेताओं ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पक्ष में बयान देना शुरू कर दिया है। इन नेताओं ने कहा है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बहाने सनातन धर्म और हिंदुत्व पर निशाना साधा जा रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपने बयानों से जनता को भ्रमित कर रहे हैं। जनता में अंधविश्वास फैलाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जेल में डालने तक की मांग की है।