धामी ने हरिद्वार में की मप्र के मुख्यमंत्री से भेंट

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:59 IST2021-12-02T22:59:04+5:302021-12-02T22:59:04+5:30

Dhami met the Chief Minister of MP in Haridwar | धामी ने हरिद्वार में की मप्र के मुख्यमंत्री से भेंट

धामी ने हरिद्वार में की मप्र के मुख्यमंत्री से भेंट

देहरादून, दो दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश के अपने समकक्ष शिवराज सिंह चौहान से भेंट की।

धामी ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा एक पौधा भेंट किया। चौहान ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिह्न भेंट किया।

दोनों नेताओं ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित शौर्य दीवार पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात, दोनों मुख्यमंत्रियों ने परिसर में मौलश्री का पौधा भी रोपा।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पाण्डया सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे ।

चौहान ने हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और पतंजलि योगपीठ परिसर में जाकर स्वामी रामदेव के साथ सूर्य नमस्कार सहित योगाभ्यास भी किया । आजादी के अमृत महोत्सव में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार होने हैं जिसकी शुरूआत आज पतंजलि योगपीठ से हुई ।

शाम को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री गंगा आरती में भी ​सम्मिलित हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhami met the Chief Minister of MP in Haridwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे