धामी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया दीपावली का तोहफा

By भाषा | Published: November 3, 2021 07:41 PM2021-11-03T19:41:33+5:302021-11-03T19:41:33+5:30

Dhami gave the gift of Diwali to Anganwadi workers | धामी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया दीपावली का तोहफा

धामी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया दीपावली का तोहफा

देहरादून, तीन नवंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दीपावली का उपहार देते हुए उनके मानदेय में बढोतरी की है। इससे कुल 35,014 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और आंगनबाड़ी सहायिकाएं लाभान्वित होंगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में प्रति माह 1,800 रुपये तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 1,500 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है।

मानदेय में वृद्धि के बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति माह 9,300 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिकाओं को प्रति माह 5,250 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 6,250 रुपये मानदेय मिलेगा।

प्रदेश में 14,947 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, 5,120 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और 14,947 आंगनबाड़ी सहायिकाएं हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंगलवार शाम प्रदेश के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल ने विभाग के निदेशक को इस माह नवंबर से मानदेय वृद्धि करते हुए भुगतान की कार्यवाही करने को कहा है।

बाद में, धामी से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भेंट की और मानदेय में वृद्धि करने पर उनका आभार व्यक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhami gave the gift of Diwali to Anganwadi workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे