चार धाम यात्रा के दौरान हिमालय में दुर्घटनाओं से बचने के लिए डीजीसीए की तैयारी, हेलीकॉप्टर पायलटों के लिए दिशा-निर्देश जारी

By अंजली चौहान | Published: May 30, 2023 10:41 AM2023-05-30T10:41:15+5:302023-05-30T10:43:41+5:30

चार धाम यात्रा के दौरान हिमालय में होने वाले हादसों से बचने के लिए डीजीसीए ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं ताकि किसी भी तरह की घटना से निपटा जा सकें।

DGCA prepares to avoid accidents in Himalayas during Char Dham Yatra guidelines issued for helicopter pilots | चार धाम यात्रा के दौरान हिमालय में दुर्घटनाओं से बचने के लिए डीजीसीए की तैयारी, हेलीकॉप्टर पायलटों के लिए दिशा-निर्देश जारी

photo credit: twitter

Highlightsडीजीसीए ने पायलटों के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किया है हिमालय पर यात्रा के दौरान होते हैं हादसेचार धाम यात्रा के दौरान कई हादसे होते हैं

नई दिल्ली: चार धाम यात्रा के दौरान होने वाले हादसों को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बड़ा कदम उठाया है। डीजीसीए ने चार धाम यात्रा के दौरान 10,000 फीट पर हेलीपैड के संचालन के लिए पायलटों के लिए एक अतिरिक्त पहाड़ी जांच शुरू की है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि सुरक्षा उपायों के तहत हिमालयी क्षेत्र में काम कर रहे पायलटों को डीजीसीए द्वारा शुरू किए गए नियमों के नए सेट के तहत विशेष प्रशिक्षण मिलेगा।

दरअसल, अक्टूबर 2022 में उत्तराखंड में केदारनाथ तीर्थ के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह तीर्थयात्रियों और एक पायलट की मौत हो गई थी। पिछले साल के हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद जिसमें सात लोगों की जान चली गई थी और एक अन्य घटना जो इस साल हुई थी, जिसमें टेल रोटर के संपर्क में आने के बाद उत्तराखंड सरकार के एक अधिकारी की मौत हो गई थी, DGCA ने पहाड़ी क्षेत्र में सभी ऑपरेटरों को सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए। 

चार धाम यात्रा भारत के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करने वाले सबसे लोकप्रिय तीर्थों में से एक है। इन्हीं जगहों में से एक है केदारनाथ। सभी चार मंदिर ऊंचाई पर हैं जहां चरम मौसम की स्थिति तेजी से बदल सकती है।

केदारनाथ यात्रा इस साल 25 अप्रैल से शुरू हुई थी। 20-23 अप्रैल तक किए गए निरीक्षण के बाद DGCA द्वारा अनुमोदित सात ऑपरेटरों द्वारा हेलिकॉप्टर शटल सेवा भी उसी दिन शुरू हुई।

Web Title: DGCA prepares to avoid accidents in Himalayas during Char Dham Yatra guidelines issued for helicopter pilots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :DGCA