ईरानी हवाई क्षेत्र से बचकर गुजरेंगी भारतीय एयरलाइंस, कई फ्लाइट्स के रूट में होंगे बदलाव
By भाषा | Updated: June 22, 2019 18:37 IST2019-06-22T18:37:54+5:302019-06-22T18:37:54+5:30
क्षेत्र में सैन्य गतिविधियां तेज होने के चलते अमेरिका और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

ईरानी हवाई क्षेत्र से बचकर गुजरेंगी भारतीय एयरलाइंस, कई फ्लाइट्स के रूट में होंगे बदलाव
नई दिल्ली, 22 जूनः अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को कहा कि भारतीय एयरलाइनों ने ‘‘ईरानी हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्से’’ से बचने और उड़ान मार्ग को उपयुक्त ढंग से पुन:निर्धारित करने का फैसला किया है।
डीजीसीए ने ट्विटर पर कहा, ‘‘डीजीसीए के परामर्श से सभी भारतीय एयरलाइन संचालकों ने यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ईरानी हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्से से बचने का फैसला किया है।’’
अमेरिकी विमानन नियामक, संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने शुक्रवार को एयरमैन को एक नोटिस (नोटम) जारी किया, जिसमें अग्रिम सूचना मिलने तक अमेरिका में पंजीकृत विमानों के ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर जाने पर रोक लगा दी गई। गौरतलब है कि क्षेत्र में सैन्य गतिविधियां तेज होने के चलते अमेरिका और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
Air India CMD Ashwani Lohani on services through Iranian Airspace: No substantial effect on Air India flights. Details being worked out for rerouting incoming flights. pic.twitter.com/RF7qPDOaph
— ANI (@ANI) June 22, 2019