बोगीबील पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में न बुलाने पर देवगौड़ा नाराज, कहा-अय्यो रामा! कौन मुझे याद करेगा?

By भाषा | Published: December 25, 2018 11:03 PM2018-12-25T23:03:49+5:302018-12-25T23:03:49+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोगीबील में ब्रह्मपुत्र नदी पर 5,900 करोड़ रुपये की लागत से बने 4.9 किलोमीटर लंबे पुल का मंगलवार को उद्घाटन किया।

Devgowda angry at not calling in the inauguration of Bougibil bridge says,aiyyo rama! Who will remember me? | बोगीबील पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में न बुलाने पर देवगौड़ा नाराज, कहा-अय्यो रामा! कौन मुझे याद करेगा?

बोगीबील पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में न बुलाने पर देवगौड़ा नाराज, कहा-अय्यो रामा! कौन मुझे याद करेगा?

पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) प्रमुख एच डी देवगौड़ा ने मंगलवार को असम में देश के सबसे लंबे रेल सड़क पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी है। देवगौड़ा ने ही इसकी आधारशिला रखी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोगीबील में ब्रह्मपुत्र नदी पर 5,900 करोड़ रुपये की लागत से बने 4.9 किलोमीटर लंबे पुल का मंगलवार को उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री रहते हुए देवगौड़ा ने 1997 में परियोजना की आधारशिला रखी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर के लिये रेल लाइन, दिल्ली मेट्रो और बोगीबील रेल सड़क पुल वैसी परियोजनाएं हैं जिन्हें मैंने (बतौर प्रधानमंत्री) मंजूरी दी थी। मैंने प्रत्येक परियोजना के लिये 100-100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था और इनकी आधारशिला रखी थी। लोगों ने आज इसे भुला दिया है।’’ 

यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं। संवाददाताओं ने उनसे जब पूछा कि खुद की शुरू की गयी परियोजना के उद्घाटन के बारे में वह क्या सोचते हैं, इस पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई परियोजनाओं की मंजूरी दी।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कार्यक्रम के लिये आमंत्रण मिला था, इस पर देवगौड़ा ने कहा, ‘‘अय्यो रामा! कौन मुझे याद करेगा? कुछ अखबारों ने शायद इसका जिक्र किया हो।’’ 

परियोजना पूरी होने में बहुत अधिक देरी होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यहां पर मैं सहमत नहीं हूं। मैंने हासन-मैसुरु परियोजना को 13 महीने में पूरा किया। मैंने दो पुलों का निर्माण कार्य समय पर पूरा किया। अनगवाड़ी पुल (घाटप्रभा पर पुल) और कृष्णा नदी पर बने पुल को आप जाकर देख सकते हैं।’’ 
 

Web Title: Devgowda angry at not calling in the inauguration of Bougibil bridge says,aiyyo rama! Who will remember me?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे