Devendra Fadnavis net worth: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के पास इतने करोड़ रुपये, जानें पत्नी और बेटी के पास क्या है संपत्ति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2024 21:26 IST2024-10-25T21:25:45+5:302024-10-25T21:26:37+5:30

Devendra Fadnavis net worth Maharashtra Elections 2024: चुनावी हलफनामे के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के पास 23,500 रुपये नकद हैं, जबकि पत्नी के पास 10000 रुपये नकद हैं।

Devendra Fadnavis net worth Maharashtra Elections 2024 dy cm declared Rs 132747728 affidavit filed nomination papers Nagpur South West seat November 20 | Devendra Fadnavis net worth: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के पास इतने करोड़ रुपये, जानें पत्नी और बेटी के पास क्या है संपत्ति

file photo

Highlightsपत्नी अमृता फड़नवीस के नाम पर 6,96,92,748 रुपये हैं।बेटी के नाम पर 10,22,113 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है।बीमा पॉलिसियों और वित्तीय साधनों में 20,70,607 रुपये का निवेश किया है।

Devendra Fadnavis net worth Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में 13,27,47,728 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति घोषित की। उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार 2023-24 में उनकी कुल आय 79,30,402 रुपये जबकि 2022-23 में यह 92,48,094 रुपये थी। फडणवीस ने अपने नाम पर 56,07,867 रुपये की जबकि अपनी पत्नी अमृता फड़नवीस के नाम पर 6,96,92,748 रुपये की तथा अपनी बेटी के नाम पर 10,22,113 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। चुनावी हलफनामे के अनुसार, वरिष्ठ भाजपा नेता के पास 23,500 रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 10,000 रुपये नकद हैं।

बैंक खातों में उनकी जमा राशि, जिसमें सावधि जमा और वित्तीय संस्थानों, एनबीएफसी और सहकारी समितियों में जमा राशि शामिल है, 2,28,760 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1,43,717 रुपये हैं। फडणवीस ने बांड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं किया है, लेकिन राष्ट्रीय बचत योजना (एनएसएस), डाक बचत, बीमा पॉलिसियों और वित्तीय साधनों में 20,70,607 रुपये का निवेश किया है।

हलफनामे के अनुसार, उनकी पत्नी ने बांड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में 5,62,59,031 रुपये का निवेश किया है। फडणवीस ने घोषणा की है कि उनके पास 450 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 32,85,000 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 65,70,000 रुपये मूल्य के 900 ग्राम सोने के आभूषण हैं। उपमुख्यमंत्री ने अपने नाम पर 4,68,96,000 रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है।

जिसमें चंद्रपुर में कृषि भूमि, नागपुर के धरमपेठ में आवासीय भवन और कई अन्य संपत्तियां शामिल हैं। उनकी पत्नी के नाम पर 95,29,000 रुपये की संपत्ति है। फड़नवीस ने अपनी पत्नी से 62,00,000 रुपये का ऋण लिया है तथा उनके ऊपर बैंकों या वित्तीय संस्थानों से कोई अन्य ऋण या बकाया नहीं है। उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कोई वाहन पंजीकृत नहीं है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि उनके खिलाफ चार प्राथमिकी और चार मामले लंबित हैं।

Web Title: Devendra Fadnavis net worth Maharashtra Elections 2024 dy cm declared Rs 132747728 affidavit filed nomination papers Nagpur South West seat November 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे