विकसित और बड़े देश भी कर रहे हैं भारत से टीके की मांग

By भाषा | Published: March 13, 2021 05:55 PM2021-03-13T17:55:30+5:302021-03-13T17:55:30+5:30

Developed and big countries are also demanding vaccines from India | विकसित और बड़े देश भी कर रहे हैं भारत से टीके की मांग

विकसित और बड़े देश भी कर रहे हैं भारत से टीके की मांग

भोपाल, 13 मार्च केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी से लड़ने में देश के वैज्ञानिकों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत दुनिया को कोविड-19 का दो टीका दे चुका है तथा आधा दर्जन से अधिक टीके अभी आने वाले हैं और आज दुनिया के विकसित और बड़े देश भी भारत से टीकों की मांग कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने स्थानीय राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (एनआईआरईएच) के न्यू ग्रीन कैम्पस का उद्घाटन करते हुए शनिवार को कहा, ‘‘ भारत आज दुनिया को दो टीका दे चुका है। 71 देशों को हम टीकों की आपूर्ति कर रहे हैं और बड़ी संख्या में कई देश हमें कह रहे हैं कि हमें भी दिजिये। ये साधारण देश नहीं हैं। इनमें कनाडा एवं ब्राजील जैसे बड़े और विकसित भी हैं जो भारत के टीकों का बहुत ही उत्साह के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

केंद्रीय मंत्री ने बताया, ‘‘आज सुबह तक देश भर में 1.84 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस टीके की खुराक दी जा चुकी है। कल ही एक दिन में 20 लाख से अधिक लोगों को टीके की यह खुराक दी जा चुकी है । अब तक कोरोना के 23 करोड़ जांच हम कर चुके हैं। आधा दर्जन से अधिक वैक्सीन और आने वाली हैं।’’

उन्होंने टीकाकरण अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा, ‘‘विज्ञान का सम्मान करें। इस विषय पर राजनीति को मिटाने की जरूरत है क्योंकि यह वैज्ञानिक लड़ाई है और ये राजनीतिक लड़ाई नहीं है इसलिये सब लोग मिलकर इस दिशा में काम करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Developed and big countries are also demanding vaccines from India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे