जम्मू: बीएसएफ ने पाकिस्तान को दिया झटका, अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी रणबीर नहर से गाद निकालने का काम पूरा

By भाषा | Updated: May 27, 2020 20:48 IST2020-05-27T20:14:24+5:302020-05-27T20:48:46+5:30

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की आपत्ति को नजरंदाज करते हुए जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी रणबीर नहर से गाद निकालने का कार्य बुधवार को पूरा कर लिया।

Despite the objection of Pakistan, the work of removing silt from the Ranbir canal along the international border in Jammu is complete says BSF | जम्मू: बीएसएफ ने पाकिस्तान को दिया झटका, अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी रणबीर नहर से गाद निकालने का काम पूरा

किसानों के साथ ही सीमा के पास रहने वाले लोगों को जरूरी राहत मिलेगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsप्रवक्ता ने कहा कि नहर पर काम पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा सीमापार से गोलीबारी की आशंका के बीच अरनिया और आर एस पुरा सेक्टर में सीमा बाड़ से लगे क्षेत्र और बाड़ से आगे किया गया। रणबीर नहर को जम्मू की जीवनरेखा माना जाता है और इसका निर्माण 1905 में क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई के प्रमुख स्रोत के तौर पर किया गया था।

जम्मू: पाकिस्तान की आपत्ति को नजरंदाज करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी रणबीर नहर से गाद निकालने का कार्य बुधवार को पूरा कर लिया। इससे किसानों के साथ ही सीमा के पास रहने वाले लोगों को जरूरी राहत मिलेगी। यह जानकारी बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने दी। 

प्रवक्ता ने कहा कि नहर पर काम पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा सीमापार से गोलीबारी की आशंका के बीच अरनिया और आर एस पुरा सेक्टर में सीमा बाड़ से लगे क्षेत्र और बाड़ से आगे किया गया। रणबीर नहर को जम्मू की जीवनरेखा माना जाता है और इसका निर्माण 1905 में क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई के प्रमुख स्रोत के तौर पर किया गया था। आर एस पुरा में प्रसिद्ध बासमती चावल की खेती में इस नहर की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने सीमा के पास नहर से गाद निकालने के कार्य में सहायता के लिए बीएसएफ प्राधिकारियों से सम्पर्क किया था। कार्य को बाधित करने के लिए पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की आशंका के बावजूद किसानों के हित में बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर प्रशासन को समय से मदद की।’’ 59.55 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली यह नहर एक महत्वपूर्ण परियोजना थी जिससे जम्मू में ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था में तेजी से बदलाव आया। 

यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के काफी नजदीक है और उसमें काफी मात्रा में गाद जमा हो गई थी। इससे नहर में पानी का बहाव प्रभावित हो रहा था। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गाद के चलते सिंचाई सुविधा का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था, क्षेत्र के किसान नहर से गाद निकालने के लिए लगातार केंद्र शासित प्रदेश शासन से सम्पर्क कर रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि कार्य अरनिया और आर एस पुरा सेक्टर में दो दिन पहले शुरू किया गया था। यह कार्य वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में शुरू किया गया था और इस दौरान नागरिक कर्मचारियों को बाड़ के आगे पूरी सुरक्षा प्रदान की गई। 

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस कार्य को रिकार्ड समय में पूरा किया गया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस कार्य पर आपत्ति जतायी तथा आक्रामक रुख अपनाया लेकिन स्थिति से कुशलता से निपटने के चलते कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।’’ उन्होंने कहा कि इस कार्य से स्थानीय लोग बहुत खुश हैं ओर इससे जम्मू जिले के किसानों को काफी लाभ होगा।

Web Title: Despite the objection of Pakistan, the work of removing silt from the Ranbir canal along the international border in Jammu is complete says BSF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे