बारिश के डेढ़ माह गुजरने के बावजूद महाराष्ट्र के 24 जिले सूखे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 15, 2019 07:30 AM2019-07-15T07:30:57+5:302019-07-15T07:30:57+5:30

बारिश के लिए अनुकूल स्थिति नहीं पश्चिम बंगाल की खाड़ी में फिलहाल बारिश के हिसाब से अनुकूल स्थिति नहीं है. इसीलिए मराठवाड़ा व विदर्भ में भारी बारिश के अनुकूल परिस्थिति नहीं है़ इसी वजह से मराठवाड़ा व विदर्भ में खरीफ फसल की बुआई पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है.

Despite one and a half months of rain, 24 districts of Maharashtra are drought | बारिश के डेढ़ माह गुजरने के बावजूद महाराष्ट्र के 24 जिले सूखे

मराठवाड़ा में 31% कम बारिश मराठवाड़ा में 1 जून से 14 जुलाऊ तक औसत से 31% कम बारिश दर्ज की गई है.

Highlightsकोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र के चार जिलों व नासिक को छोड़कर राज्य के 24 जिलों में बहुत कम बारिश हुई है.मराठवाड़ा में औसत से 31 प्रतिशत तथा विदर्भ में 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

बरसात के मौसम के डेढ़ महीने गुजर जाने के बावजूद कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र के चार जिलों व नासिक को छोड़कर राज्य के 24 जिलों में बहुत कम बारिश हुई है. मराठवाड़ा में औसत से 31 प्रतिशत तथा विदर्भ में 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

इसकी वजह से इन जिलों में बुआई नहीं हो सकी है और उन्हें अच्छी बारिश की प्रतीक्षा है. राज्य में फिलहाल कोंकण व मध्य महाराष्ट्र के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हो रही है. मराठवाड़ा, विदर्भ में कुछ स्थानों पर बारिश दिखाई दे रही है. मध्य महाराष्ट्र में औसत से 15 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.

अहमदनगर (8%) पुणे (75%), सातारा (21%), कोल्हापुर (26%) में ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. सोलापुर (-50%), सांगली (-15%) कम बारिश हुई है. उत्तर महाराष्ट्र में केवल नासिक जिले में 21% अधिक बारिश दर्ज की गई है. नंदुरबार (- 36%), जलगांव (-17%), धुलिया (-16%) जिले अब भी सूखे हैं. मराठवाड़ा में 31% कम बारिश मराठवाड़ा में 1 जून से 14 जुलाऊ तक औसत से 31% कम बारिश दर्ज की गई है. हिंगोली (- 46%) व नांदेड़ (- 45%) जिलों में सबसे कम बारिश हुई है. बीड़ (-37%), परभणी (-34%), उस्मानाबाद (-26%), लातूर (-32%), जालना (-17%), औरंगाबाद (-8%) औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. विदर्भ में 30% कम बारिश संपूर्ण विदर्भ में औसत से 30% कम बारिश हुई है.

यवतमाल (-51%), वर्धा (-43%), वाशिम (-41%), अमरावती (- 39%), भंडारा (- 31%), अकोला (- 28%), चंद्रपुर (-23%), गोंदिया (-37%), नागपुर (-26%), गढ़चिरोली (- 20%) कम बारिश हुई है. इन जिलों में बारिश की नितांत जरूरत है. बारिश के लिए अनुकूल स्थिति नहीं पश्चिम बंगाल की खाड़ी में फिलहाल बारिश के हिसाब से अनुकूल स्थिति नहीं है. इसीलिए मराठवाड़ा व विदर्भ में भारी बारिश के अनुकूल परिस्थिति नहीं है़ इसी वजह से मराठवाड़ा व विदर्भ में खरीफ फसल की बुआई पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है.

Web Title: Despite one and a half months of rain, 24 districts of Maharashtra are drought

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे