लाइव न्यूज़ :

‘लगातार बर्फबारी, शून्य दृश्यता’ के बावजूद 15 किलोमीटर पैदल चलकर जवानों ने 16 नागरिकों की बचाई जान, देखें तस्वीरें

By आजाद खान | Updated: April 22, 2022 07:47 IST

पीआरओ डिफेंस जम्मू ने जवानों की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट भी किया है और बताया कि कैसे जवानों ने नागिरकों की जान बचाई है।

Open in App
ठळक मुद्देसेना के जवानों ने 16 नागिरकों की जान बचाई है।भारी बर्फबारी में फंसे लोगों को जवानों ने 15 किलोमीटर चलकर उनकी जान बचाई है। खतरनाक बर्फबारी और शून्य दृश्यता को झेलते हुए जवानों ने लोगों तक पहुंचा है।

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना के जवानों ने भारी बर्फबारी में फंसे 16 लोगों को बचाया है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंथान दर्रे में काफी बर्फबारी हुई थी जिसके कारण वहां 16 लोग फंस गए थे। जब लोगों के वहां फंसे होने की खबर मिली तो सेना के जवान वहां पहुंचे और उनकी जान बचाई। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों को वहां तक पहुंचने के लिए काफी मुशक्कत करनी पड़ी थी। जवान अत्यधिक तापमान और कई बाधाओं का सामना करते हुए अपने लक्षय पर पहुंचे थे। जवानों की साहस और मेहनत की तारीफ हो रही है। 

क्या है पूरा मामला

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, किश्तवाड़ जिले में लगातार हो रहे बर्फबारी और शून्य दृश्यता के बावजूद भी सेना के जवानों ने न केवल 15 किलोमीटर का रास्ता तय किया बल्कि वहां फंसे 16 लोगों को निकाला कर सुरक्षित स्थान ले गए। बताया जा रहा है कि सेना को इलाके में 16 लोगों के फंसे होने की खबर दोपहर को तीन बजे मिली थी, जिसके इसकी तैयारी कर मौके पर पहुंचा गया और नागिरकों की जान बचाई गई। इस बचाव कार्य के पूरा होना के बाद नागिरकों को दवा और खाने की चीजें दी गई है। सेना के जवानों के इस बचाव कार्य के लिए तारीफ हो रही है। 

क्या कहा था सेना के प्रवक्ता ने

मामले में बोलते हुए सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद ने कहा, ,‘‘इसके बाद सिंथान मैदान से भारतीय सेना के जवानों का एक बचाव दल नागरिकों को बचाने के लिए रवाना हुआ। लगातार बर्फबारी और दृश्यता बेहद कम होने की स्थिति में टीम ने एनएच 244 पर पैदल चलकर लगभग 15 किलोमीटर तक की दूरी तय की और सिंथान दर्रे के पास नागरिकों तक पहुंची।‘‘ उन्होंने यह भी कहा कि जवानों की त्वरित कार्रवाई ने कीमती जानें बचाई है।

पीआरओ डिफेंस जम्मू ने तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “खराब मौसम की स्थिति में, भारतीय सेना के जवानों ने लगातार बर्फबारी और शून्य दृश्यता के दौरान 15 किलोमीटर की दूरी तय की और किश्तवाड़ जिले के सिंथन दर्रे से भारी बर्फबारी के बीच फंसे 16 नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया।”

जम्मू में मौसम के हालात कैसे है

बताया जा रहा है कि मंगलवार को कश्मीर के कई हिस्सों में हल्की बारिश की खबरें सामने आई है। बारिश के कारण पूरे इलाके में मौसम खराब रहा जिसके चलते सैलानियों को काफी दिक्कतें हुई है। वहीं श्रीनगर में जहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं जम्मू में 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुई है।  

टॅग्स :जम्मू कश्मीरभारतभारतीय सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण