छत्तीसगढ़ में वांछित महिला नक्सली गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 2, 2021 17:19 IST2021-02-02T17:19:16+5:302021-02-02T17:19:16+5:30

छत्तीसगढ़ में वांछित महिला नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, दो फरवरी छत्तीसगढ़ में बीजापुर-सुकमा सीमा से सटे जंगल से 19 वर्षीय महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। वह एक मुठभेड़ के सिलसिले में वांछित थी।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि माओवादियों की जन मिलिशिया की सदस्य पद्म पीसू को सुकमा जिले में मंडीमार्का गांव के पास जंगल से सोमवार को गिरफ्तार किया गया । उस समय सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम बीजापुर के बसागुडा इलाके में नक्सल रोधी अभियान पर थी।
उन्होंने कहा कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल (डीएफ) के कर्मी अभियान में शामिल थे।
पीसू पिछले साल 27 फरवरी को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के सिलसिले में वांछित थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।