दिल्ली के सीमापुरी में मुठभेड़ के बाद 39 आपराधिक मामलों में वांछित आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 6, 2021 21:38 IST2021-04-06T21:38:53+5:302021-04-06T21:38:53+5:30

Desired accused in 39 criminal cases arrested after encounter in Seemapuri, Delhi | दिल्ली के सीमापुरी में मुठभेड़ के बाद 39 आपराधिक मामलों में वांछित आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सीमापुरी में मुठभेड़ के बाद 39 आपराधिक मामलों में वांछित आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, छह अप्रैल दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मुठभेड़ के बाद 39 आपराधिक मामलों में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अहसान (31) पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी का निवासी है और उसके साथियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि 23 मार्च को चेन छीनने के एक मामले के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच में मोटरसाइकिल सवार दो लोग पिस्तौल के बल पर पीड़ितों से चेन छीनते नजर आए थे। दोनों आरोपियों ने लूट के दौरान हेलमेट पहन रखा था।

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने सभी संबंधित सीसीटीवी फुटैज खंगाली।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर सत्यसुंदरम ने बताया कि उन्हें लूट और छिनैती की कई घटनाएं के आरोपी अहसान के सोमवार रात सीमापुरी आने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के दाहिने पैर में चोट गोली लगी है।’’

सत्यसुंदरम ने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या की कोशिश, पुलिस पर हमला करने, झपटमारी, लूट, सेंधमारी और सशस्त्र अधिनियम के तहत कई मामलों में वांछित था।

उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल, कारतूस और चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Desired accused in 39 criminal cases arrested after encounter in Seemapuri, Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे