दिल्ली में घने कोहरे से कम हुई दृश्यता: आईएमडी

By भाषा | Published: December 13, 2020 12:14 PM2020-12-13T12:14:43+5:302020-12-13T12:14:43+5:30

Dense fog reduced visibility in Delhi: IMD | दिल्ली में घने कोहरे से कम हुई दृश्यता: आईएमडी

दिल्ली में घने कोहरे से कम हुई दृश्यता: आईएमडी

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता कम हो गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश की वजह से हवा में नमी बढ़ी, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में ‘घना’ कोहरा छाया रहा।

आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने सुबह दृश्यता 200 मीटर दर्ज की।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ पालम मौसम केन्द्र में घने कोहरे से दृश्यता 100 मीटर रह गई।’’ उन्होंने बताया कि अगले दो दिन में ‘मध्यम से घना कोहरा’ छाए रहने का अनुमान है।

आईएमडी ने बताया, ‘‘ जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘बेहद घना’, जब यह 51 से 200 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘घना’ होता है। वहीं दृश्यता जब 201 से 500 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘मध्यम’ होता है और जब दृश्यता 501 से 1,000 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘आंशिक’ होता है।’’

दिल्ली के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश हुई और पारा कुछ डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया।

रविवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को हवा की दिशा उत्तरपश्चिम होने के साथ तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने का पूर्वानुमान है। यह हवा बर्फीले पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों की तरफ बह रही हैं।

रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और हवा की गति अनुकूल रहने से इसमें सुधार की संभावना है। सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 351 दर्ज किया गया। वहीं शनिवार को 24 घंटे का एक्यूआई 356 और शुक्रवार को 295 रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dense fog reduced visibility in Delhi: IMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे