दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद छाया घना कोहरा, वैशाख में ही सावन जैसा मौसम, तापमान गिरकर हुआ 22 डिग्री

By आजाद खान | Published: May 4, 2023 08:13 AM2023-05-04T08:13:06+5:302023-05-04T08:38:59+5:30

मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में आज भी बादल छाए रह सकते है और यहां आज भी बारिश हो सकती है। ऐसे में आईएमडी का कहना है कि शुक्रवार को यहां के लोगों को बारिश से राहत मिलने वाली है।

Dense fog in Delhi-NCR in the month of May it may rain even today says imd | दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद छाया घना कोहरा, वैशाख में ही सावन जैसा मौसम, तापमान गिरकर हुआ 22 डिग्री

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsदिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के बाद अब घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मई महीने में देश की राजधानी के की इलाकों में घने कोहरे देखे गए है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां आज भी बारिश होने की संभावना है।

नई दिल्ली: लगातार तीन दिन की बारिश के बाद गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा छाया दिखा है। ये नजारा दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में देखें गए है। आमतौर पर मई महीने काफी गर्मी होती है लेकिन इस महीने में घना कोहरा छाना दिल्ली वासियों के लिए यह अलग ही नजारा है। 

बत दें कि दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को गरज के साथ बारिश होते हुए देखा गया है। ऐसे में मौसम विभाग की अगर माने तो आज भी यहां बारिश हो सकती है और लोगों को वर्षा से राहत शुक्रवार यानी 5 मई को ही मिल सकती है, ऐसा अनुमान लगाया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि हालांकि आने वाले दिनों में बारिश नहीं हो सकती है लेकिन आसमान में बादलों का आना जाना लगा रहेगा। 

दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में छाया रहा कोहरा

सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदला हुआ है और कल बारिश के बाद आज कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया है। कोहरा इतना घना है कि गाड़ियां भी दिखाई नहीं दे रही है और वाहन चलाने वाले लोग अपनी गाड़ियों के हेडलाइट जलाकर यातायात कर रहे है। 

ये घने कोहरे दिल्ली-एनसीआर के संतनगर, बुराड़ी, डीएनडी फ्लाई ओवर और यमुना ब्रिज पर देखे गए है। यही नहीं घने कोहरे को नोएडा में भी देखा गया है। ऐसे में यहां के तामपान में भी काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है और फिलहाल यहां का तापमान 22 डिग्री दर्ज की गई है। 

आज भी हो सकती है यहां बारिश- अधिकारी

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को हुई बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ था। सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े छह बजे के बीच 20.9 मिमी बारिश दर्ज की है जबकि अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से नौ डिग्री कम है। 

पालम में 11.8 मिमी, लोधी रोड में 24.6 मिमी, रिज में 14.6 मिमी, आयानगर में 13.8 मिमी, मुंगेशपुर में 31.5 मिमी, नरेला में 9.5 मिमी, पीतमपुरा में 55.5 मिमी और पूसा में 15.5 मिमी बारिश हुई थी। बारिश के कारण दिल्ली के अलग अलग इलाकों में जलभराव देखने को मिला तथा यातायात जाम हो गया था। तेज़ हवाओं ने कुछ इलाकों में बिजली और इंटरनेट के तारों को तोड़ दिया था। अधिकारियों ने शुक्रवार से नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से बारिश की संभावना व्यक्त की है। 

भाषा इनपुट के साथ 
 

Web Title: Dense fog in Delhi-NCR in the month of May it may rain even today says imd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे