जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है: बिरला

By भाषा | Published: August 29, 2021 08:19 PM2021-08-29T20:19:59+5:302021-08-29T20:19:59+5:30

Democracy has strengthened at the grassroots level in J&K: Birla | जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है: बिरला

जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है: बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है और लोगों ने स्थानीय निकाय चुनावों में सकारात्मक रूप से भाग लिया। बिरला ने रविवार को केन्द्र शासित प्रदेश की अपनी चार दिवसीय यात्रा शुरू की। यह यात्रा ‘पंचायती राज संस्थाओं के लिए संसदीय पहुंच कार्यक्रम’ का हिस्सा है। कश्मीर घाटी के अपने दौरे पर मीडिया को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि यह एक खूबसूरत जगह है और यहां के लोग अपनी शिष्टता और आतिथ्य के लिए जाने जाते हैं। केंद्र शासित प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘घाटी और पूरे केंद्र शासित प्रदेश में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लद्दाख, जम्मू और कश्मीर के लोगों ने स्थानीय निकाय चुनावों में सकारात्मक रूप से भाग लिया है। इस बार अधिक लोगों ने मतदान किया है।’’ लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार स्थानीय निकाय चुनावों में मतदान का अधिक प्रतिशत दर्शाता है कि लोगों का लोकतांत्रिक प्रक्रिया और संस्थानों में विश्वास है। लेह में अपने तीन दिवसीय दौरे के समापन के बाद रविवार को बिरला श्रीनगर पहुंचे। उनका 31 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पंचायत नेताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Democracy has strengthened at the grassroots level in J&K: Birla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Birla