गुजरात प्रश्नपत्र लीक मामले में उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की

By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:49 IST2021-12-21T22:49:39+5:302021-12-21T22:49:39+5:30

Demanded for investigation under the supervision of High Court in Gujarat question paper leak case | गुजरात प्रश्नपत्र लीक मामले में उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की

गुजरात प्रश्नपत्र लीक मामले में उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की

अहमदाबाद, 21 दिसंबर गुजरात में कांग्रेस ने हाल में वरिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश द्वारा कराए जाने की मांग मंगलवार को उठायी। पार्टी ने आरोप लगाया कि पूर्व में जब भी इस तरह के प्रश्नपत्र लीक के मामले सामने आए, हमेशा ''बड़ी मछलियां'' बच गईं।

इससे पहले दिन में गुजरात सरकार ने परीक्षा से पहले एक प्रश्न पत्र के लीक होने के बाद वरिष्ठ लिपिकों की भर्ती के लिए हाल ही में आयोजित लिखित परीक्षा रद्द करने की घोषणा की। ये परीक्षा 12 दिसंबर को हुई थी।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा के नेतृत्व में मंगलवार को 30 से अधिक कांग्रेसी विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की और उन्हें उच्च न्यायालय की निगरानी में मामले की जांच कराए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राठवा ने संवाददाताओं से कहा, '' ऐसा पहली बार नहीं है, जब राज्य में प्रश्नपत्र लीक हुआ है। ऐसा बार-बार हो रहा है क्योंकि सरकार कभी भी साजिश की तह तक नहीं जाती है। हमेशा बड़ी मछलियां बच निकलती हैं और कार्रवाई के नाम पर मामूली अपराधियों को पकड़ लिया जाता है। इसलिए, हमने उच्च न्यायालय की निगरानी में गहन जांच की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demanded for investigation under the supervision of High Court in Gujarat question paper leak case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे