बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी को भारत रत्न देने की उठी मांग, पटना में लगाए गए पोस्टर
By एस पी सिन्हा | Updated: January 5, 2025 17:49 IST2025-01-05T17:49:15+5:302025-01-05T17:49:15+5:30
राजधानी पटना में लगाए गए पोस्टर लगाकर कहा गया है कि सुशील कुमार मोदी का योगदान देश की राजनीतिक में अहम है। उनके योगदान को लेकर पोस्टर में लिखा गया है कि तू वो हस्ती है जो बंजर में भी झील दे, बिहार की तरक्की के लिए ये खुदा एक और सुशील दे।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी को भारत रत्न देने की उठी मांग, पटना में लगाए गए पोस्टर
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. सुशील कुमार मोदी की जयंती पर आज उन्हें भारत रत्न देने की मांग की गई है। पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं। जिसपर लिखा है कि सुशील मोदी को भारत रत्न दी जाए। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने सुशील कुमार मोदी की जयंती पर पोस्टर लगाकर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है।
राजधानी पटना में लगाए गए पोस्टर लगाकर कहा गया है कि सुशील कुमार मोदी का योगदान देश की राजनीतिक में अहम है। उनके योगदान को लेकर पोस्टर में लिखा गया है कि तू वो हस्ती है जो बंजर में भी झील दे, बिहार की तरक्की के लिए ये खुदा एक और सुशील दे।
बता दें कि बिहार की राजनीति में नीतीश-लालू दोनों नेताओं को भारत रत्न देने की लगातार मांग उठती रही है। पिछले दिनों जब नीतीश कुमार और भाजपा के बीच तल्खी की बातें सियासत के बाजार में कही जा रही थी, उस समय भी भाजपा के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई थी।
इससे पहले लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर भी पटना में पोस्टर लगाया गया था। जिसमें लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग की गई थी। राजद के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा लालू प्रसाद यादव को गरीबों का मसीहा बताया गया था। यह मांग की गई थी कि लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न दिया जाना चाहिए।
