दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी 'भगवत गीता', मेयर बोले- हम स्कूलों में बच्चों को देंगे गीता का ज्ञान, केजरीवाल सरकार तो शराब बेचने में व्यस्त है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 25, 2022 22:50 IST2022-02-25T22:41:20+5:302022-02-25T22:50:30+5:30

दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा कि नगर निगम के स्कूली पाठ्यक्रमों में भगवत गीता को शामिल किया जाएगा और साथ ही शिक्षा पाठ्यक्रमों अन्य तरह के भी व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं।

Delhi's MCD schools will be taught 'Bhagvad Gita', Mayor said - We will give the knowledge of Gita to children in schools, Kejriwal government is busy selling liquor | दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी 'भगवत गीता', मेयर बोले- हम स्कूलों में बच्चों को देंगे गीता का ज्ञान, केजरीवाल सरकार तो शराब बेचने में व्यस्त है

दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी 'भगवत गीता', मेयर बोले- हम स्कूलों में बच्चों को देंगे गीता का ज्ञान, केजरीवाल सरकार तो शराब बेचने में व्यस्त है

Highlightsदिल्ली नगर निगम के स्कूली पाठ्यक्रमों में 'भगवत गीता' को शामिल किया जाएगा इसके अलावा निगम महान भारतीय नायकों के चरित्र को स्कूली पाठ्यक्रमों शामिल करने जा रहा हैमेयर मुकेश सूर्यन ने 'आप' पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार शराब बेचने में व्यस्त है

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शासित नगर निगम के स्कूलों में अब बच्चों को 'भगवद गीता' की शिक्षा दी जाएगी। इस मामले में गुरुवार को दक्षिण दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा कि निगम के स्कूलों में हम बच्चों को भारत के "वास्तविक इतिहास" से परिचय करवाना चाहते हैं।

मेयर ने कहा कि इसके लिए नगर निगम के स्कूली पाठ्यक्रमों में भगवत गीता को शामिल किया जाएगा और साथ ही शिक्षा पाठ्यक्रमों अन्य तरह के भी व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही मेयर मुकेश सूर्यन ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "अब जब कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार देश की राजधानी में अंग्रेजी शराब और देसी शराब बेचने में व्यस्त है तो हमने अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए निगम के सभी वार्डों में एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोलने का फैसला किया है। हम प्राथमिक स्कूलों में भी 'गीता' का पाठ भी पढ़ाएंगे। इसे देखने के लिए सभी को हमारे मॉडल स्कूलों का दौरा करना चाहिए।"

इसके साथ ही मेयर मुकेश सूर्यन ने यह भी कहा, "अब तक धोखे से कई महान भारतीय नायकों के चरित्र को जानबूझकर इतिहास की किताबों से बाहर रखा गया था, उन्हें भी हम स्कूली पाठ्यक्रमों शामिल करने जा रहे हैं। छात्रों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने की बात करते हुए मेयर ने कहा, "भारत के महान नायकों की जीवनगाथा पढ़ने से छात्रों के व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास होगा। यही बच्चे आगे चलकर सच्चे देशभक्त बनेंगे और देश सेवा में अपना योगदान देंगे।"

दिल्ली नगर निगम के आगामी चुनाव पर चर्चा करते हुए मेयर मुकेश सूर्यन ने आगे कहा, "चुनाव हो या न हो हम दिल्ली की जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसलिए हम बार-बार निगम चुनाव में विजय दर्ज करते हैं। हमने बड़े ही परिश्रम से दिल्ली शहर को साफ और कचरा मुक्त बनाया है और हमने नगरपालिका प्राथमिक के बारे में लोगों की धारणा बदल दी है।

मालूम हो कि कुछ महीनों में नगर निगम के चुनाव होने हैं। बीते 15 सालों से भाजपा तीनों नगर निगम, उत्तर, पूर्वी और दक्षिणी जोन पर अपना कब्जा जमाए हुए है। भाजपा मेयर ने उम्मीद जाहिर की कि आगामी निगम चुनाव में भी जनता भाजपा को अपना भारी समर्थन देकर आम आदमी पार्टी को दिल्ली नगर निगम से दूर रखेगी। 

Web Title: Delhi's MCD schools will be taught 'Bhagvad Gita', Mayor said - We will give the knowledge of Gita to children in schools, Kejriwal government is busy selling liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे