दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', अगले हफ्ते तक सुधार की कई संभावना नहीं

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 5, 2023 08:10 AM2023-12-05T08:10:22+5:302023-12-05T08:14:10+5:30

राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता सोमवार को 'बहुत खराब' श्रेणी के निचले स्तर पर थी। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस था।

Delhi's air quality 'very poor', no possibility of improvement till next week | दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', अगले हफ्ते तक सुधार की कई संभावना नहीं

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में हवा की गुणवत्ता मंगलवार से गुरुवार तक 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रहने की उम्मीद हैमौसम विभाग ने देश की राजधानी में बीते सोमवार को हवा की गुणवत्ता 310 दर्ज की मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान साफ ​​रहने के आसार हैं

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता सोमवार को 'बहुत खराब' श्रेणी के निचले स्तर पर थी। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस था, जो औसत मौसम से पांच डिग्री अधिक था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता बीते सोमवार को 'बहुत खराब' दर्ज की गई। जिसमें 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 310 था।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि हवा की गुणवत्ता मंगलवार से गुरुवार तक 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रहने की उम्मीद है और अगले छह दिनों तक उसके इसी श्रेणी में रहने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है। वहीं सोमवार को आर्द्रता का स्तर 58 प्रतिशत से 98 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ ​​रहने और सुबह में मध्यम कोहरा रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मालूम हो कि शून्य और 50 के बीच हवा की गुणवत्ता (AQI) को 'अच्छा' माना जाता है। 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

Web Title: Delhi's air quality 'very poor', no possibility of improvement till next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे