हवा की गति में तेजी के चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार

By भाषा | Updated: January 20, 2021 19:44 IST2021-01-20T19:44:55+5:302021-01-20T19:44:55+5:30

Delhi's air quality improves due to high wind speed | हवा की गति में तेजी के चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार

हवा की गति में तेजी के चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार

नयी दिल्ली, 20 जनवरी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को हल्का सुधार हुआ और हवा की गति बढ़ने के साथ यह ‘गंभीर’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शहर का चौबीस घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 283 था।

मंगलवार को यह 404, सोमवार को 372 और रविवार को 347 था।

इससे पहले लगातार तीन दिन तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही।

बुधवार को हवा की अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता 'अच्छी', 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's air quality improves due to high wind speed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे