हवा की गति बढ़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार

By भाषा | Updated: December 7, 2021 22:35 IST2021-12-07T22:35:28+5:302021-12-07T22:35:28+5:30

Delhi's air quality improves as wind speed increases | हवा की गति बढ़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार

हवा की गति बढ़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार

नयी दिल्ली, सात दिसंबर हवा की गति बढ़ने से प्रदूषकों के छितराव के कारण राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में मंगलवार को काफी सुधार हुआ।

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 रहा, जो सोमवार के 322 से बेहतर है। पड़ोस के फरीदाबाद (234), गाजियाबाद (235), ग्रेटर नोएडा (174), गुरुग्राम (248) और नोएडा (212) में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक के एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी ‘सफर’ ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर हवा की गति मंगलवार को बढ़कर 16 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई। अगले चार दिनों में हवा की गति मध्यम रहने से स्थिति में और सुधार होगा।

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है। आर्द्रता का स्तर 97 से 40 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार की सुबह हल्के कोहरे के साथ आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's air quality improves as wind speed increases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे