दिल्ली की हवा हुई साफ! 59 एक्यूआई के साथ दर्ज हुई इस साल की सबसे स्वच्छ हवा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2023 02:48 PM2023-07-30T14:48:11+5:302023-07-30T14:51:58+5:30

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Delhi's air became clean! This year's cleanest air recorded with 59 AQI | दिल्ली की हवा हुई साफ! 59 एक्यूआई के साथ दर्ज हुई इस साल की सबसे स्वच्छ हवा

फोटोः ANI

Highlights दिल्ली में शनिवार 2023 का अब तक का सर्वश्रेष्ठ एक्यूआई दर्ज किया गया।दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर हुई बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार किया है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में रहनेवालों के लिए शनिवार का दिन काफी 'साफ' रहा। दरअसल शनिवार दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 59 रहा, जो इस साल दर्ज की गई अब तक की सबसे स्वच्छ वायु गुणवत्ता रही। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यह जानकारी दी।

दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर हुई बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार किया है और तापमान को नियंत्रित रखने में अहम भूमिका निभाई है। सीएक्यूएम ने ट्वीट कर कहा कि ‘दिल्ली में आज 2023 का अब तक का सर्वश्रेष्ठ एक्यूआई दर्ज किया गया। दिल्ली का औसत एक्यूआई आज 59 दर्ज किया गया। इससे पहले चालू वर्ष के दौरान दिल्ली का सबसे अच्छा एक्यूआई नौ जुलाई को 64 दर्ज किया गया था। ’’

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है।

आईएमडी ने बताया कि शनिवार सुबह समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में शहर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 96 प्रतिशत से 81 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विभाग ने रविवार को शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

भाषा इनपुट

 

Web Title: Delhi's air became clean! This year's cleanest air recorded with 59 AQI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे