दिल्ली को गुजरात से एक शेर और दो शेरनियां मिलेंगी, बदले में राष्ट्रीय राजधानी दो दरियाई घोड़े देगी

By भाषा | Published: July 27, 2021 06:50 PM2021-07-27T18:50:43+5:302021-07-27T18:50:43+5:30

Delhi will get one lion and two lioness from Gujarat, in return the national capital will give two hippopotamuses | दिल्ली को गुजरात से एक शेर और दो शेरनियां मिलेंगी, बदले में राष्ट्रीय राजधानी दो दरियाई घोड़े देगी

दिल्ली को गुजरात से एक शेर और दो शेरनियां मिलेंगी, बदले में राष्ट्रीय राजधानी दो दरियाई घोड़े देगी

नयी दिल्ली, 27 जुलाई दिल्ली को पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत गुजरात से प्रजनन के उद्देश्य से तीन शेर मिलेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश पांडे ने कहा, ‘‘केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने गुजरात के केवड़िया और सक्करबाग से एक शेर और दो शेरनी लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’

बदले में दिल्ली पश्चिमी राज्य को दो दरियाई घोड़े देगी। पांडे ने कहा कि नागपुर में गोरेवाड़ा चिड़ियाघर के साथ एक और पशु विनिमय पर काम चल रहा है। इसके हिस्से के रूप में, दिल्ली को दो बाघ मिलेंगे। राजधानी को नागपुर चिड़ियाघर से स्लॉथ बियर का एक जोड़ा भी प्राप्त होगा।

निदेशक ने कहा कि चेन्नई के अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क से दिल्ली को नर बाघ मिलने की संभावना है। बंगाल की एक बाघिन को पिछले साल नवंबर में प्रजनन के लिए कानपुर से लाया गया था।

वर्तमान में, दिल्ली के चिड़ियाघर में पांच सफेद बाघ हैं - तीन नर और दो मादा, बंगाल के बाघों और शेरों की एक-एक जोड़ी है।

दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण 15 अप्रैल से बंद दिल्ली चिड़ियाघर एक अगस्त को फिर से खुलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi will get one lion and two lioness from Gujarat, in return the national capital will give two hippopotamuses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे