Delhi Violence: अब तक कुल 42 लोगों की मौत, 167 के खिलाफ FIR, 885 लोग हिरासत में या गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 1, 2020 06:04 AM2020-03-01T06:04:28+5:302020-03-01T06:04:28+5:30

पुलिस ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइट पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के लिए 13 मामले दर्ज किए हैं।

Delhi Violence: Total 42 people killed, FIR against 167, 885 people detained or arrested | Delhi Violence: अब तक कुल 42 लोगों की मौत, 167 के खिलाफ FIR, 885 लोग हिरासत में या गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया को ऑनलाइन प्लेटफार्म का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने का परामर्श जारी किया गया है। पुलिस ने कहा कि लोगों से भी अपील की गई है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने में सावधानी बरतें।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने 167 प्राथमिकी दर्ज की है और 885 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुध अधिनियम के तहत 36 मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइट पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के लिए 13 मामले दर्ज किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अवैध और आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार करने के लिए कई सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए गए हैं।

सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया को ऑनलाइन प्लेटफार्म का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने का परामर्श जारी किया गया है। पुलिस ने कहा कि लोगों से भी अपील की गई है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने में सावधानी बरतें। हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है और 250 लोग घायल हो गए हैं। 

Web Title: Delhi Violence: Total 42 people killed, FIR against 167, 885 people detained or arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे