Delhi Violence Ki Taja Khabar: जफराबाद में पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख इस शहर में हुआ गिरफ्तार, जानें उसके बारे में सबकुछ

By अनुराग आनंद | Published: March 3, 2020 01:37 PM2020-03-03T13:37:57+5:302020-03-03T13:37:57+5:30

दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है।

Delhi Violence Ki Taja Khabar: Shahrukh arrested for firing a pistol on police in Zafarabad, know everything about him | Delhi Violence Ki Taja Khabar: जफराबाद में पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख इस शहर में हुआ गिरफ्तार, जानें उसके बारे में सबकुछ

जफराबाद में पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख गिरफ्तार

Highlightsशाहरुख की उम्र 27 साल है और वह सीलमपुर के चौहान बांगड़ का रहने वाला है।दिल्ली हिंसा में 47 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।

शामली: दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसको पनाह देने वाले लोगों की तलाश शुरू हो गई है। भीड़ के बीच से फायरिंग करते हुए दहशगर्द दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल के सामने खड़ा हो गया था। आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल के सीने पर पिस्तौल तान दी थी। 

Shahrukh, who opened fire on Delhi Police held in UP

Read @ANI Story | https://t.co/oHEhf58nCupic.twitter.com/tQ5V7EQgUl

— ANI Digital (@ani_digital) March 3, 2020

जानें शाहरुख के बारे में सबकुछ-
 शाहरुख की उम्र 27 साल है और वह सीलमपुर के चौहान बांगड़ का रहने वाला है। बताया जाता है कि शाहरुख को जिम जाने का शौक है. उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन शाहरुख के पिता पर ड्रग पैडलर होने का केस चल रहा है उन पर कई केस दर्ज हैं। हाल ही में वो ज़मानत पर बाहर आये हैं।

वहीं, दिल्ली पुलिस के अधिकारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस नजर बनाए रखी है।  दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर ओपी मिश्रा लगातार अपनी टीम के साथ इलाके में घूमकर लोगों से शांति और अमन क़ायम की। दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में पिछले दो दिनों से शांति है लेकिन तनाव बरकरार है। अब तक इस हिंसा में 46 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।

शाहरुख से मिलता है अनुराग मिश्रा का चेहरा
बता दें कि अनुराग मिश्रा और आरोपी शाहरुख का चेहरा मिलता जुलता है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर अनुराग मिश्रा ही शाहरुख के नाम से वायरल हो गए। इतना ही नहीं कुछ टीवी चैनलों ने भी सोशल मीडिया पर वायरल अनुराग मिश्रा की तस्वीरें दिखा दीं। टीवी चैनलों की खबर देख दोस्तों ने अनुराग मिश्रा को बताया। अनुराग को जब इस बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए।

वाराणसी के रहने वाले हैं अनुराग मिश्रा
लाइव हिन्दुस्तान के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुए अनुराग मिश्री अभी वाराणसी में हैं। अनुराग दादरा एवं नागर हवेली के सिलवासा के रहने वाले हैं और इस वक्त यूपी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए वाराणसी के होटल में रह रहे हैं। डरे-सहमे अनुराग ने देर किए बिना पुलिस का सहारा लिया। वे नजदीकी पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को अपनी पहचान बताई। पुलिस ने उन्हें मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
 

Web Title: Delhi Violence Ki Taja Khabar: Shahrukh arrested for firing a pistol on police in Zafarabad, know everything about him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे