लाइव न्यूज़ :

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: 70 सीट और 699 प्रत्याशी, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज?, 270 अवैध हथियार, 372 कारतूस और 44,265 लीटर शराब जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 23, 2025 15:19 IST

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देआदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज किए हैं।270 अवैध हथियार व 372 कारतूस जब्त किए हैं।कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आचार संहिता लागू होने के बाद से ये मामले सात जनवरी से 22 जनवरी के बीच दर्ज किए गए हैं। पुलिस के बयान के अनुसार, इस अवधि में आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 17,879 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियार, शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस बयान में कहा गया कि पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज किए हैं और 270 अवैध हथियार व 372 कारतूस जब्त किए हैं।

इसके अलावा, 44,265 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने 110.53 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है। 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं। बयान में यह भी बताया गया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 4.56 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी जब्त की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की दौड़ में 699 उम्मीदवार शामिल, पांच फरवरी को मतदान

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या केवल 672 थी। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, चर्चित सीट नयी दिल्ली पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से कड़ी चुनौती मिलेगी। नयी दिल्ली सीट पर उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक 23 है।

कुल 16 उम्मीदवारों के साथ जनकपुरी सीट नई दिल्ली के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि रोहतास नगर, करावल नगर और लक्ष्मी नगर में 15-15 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके विपरीत पटेल नगर और कस्तूरबा नगर सीट पर उम्मीदवारों की संख्या कम है और इन दोनों सीट से पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।

अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट पटेल नगर में वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या केवल चार थी। सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में से 38 सीट पर 10 से कम उम्मीदवार हैं। तिलक नगर, मंगोलपुरी और ग्रेटर कैलाश जैसे विधानसभा क्षेत्रों में छह-छह उम्मीदवार हैं, जबकि चांदनी चौक, राजेंद्र नगर और मालवीय नगर सीट से सात-सात उम्मीदवार मैदान में हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने सभी 70 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 68 सीट पर चुनाव लड़ रही है और दो सीट उसने अपने सहयोगियों जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) और लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 69 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

टॅग्स :दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025Aam Aadmi Partyचुनाव आयोगकांग्रेसबीएसपीbsp
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें