नई दिल्ली, 11 जून: दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग विधानसभा में पारित हो गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा तो हम 2019 चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कैम्पेन करेंगे। ताजा जानकारियों के मुताबिक दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और सतेन्द्र जैन, गोपाल राय LG हाउस पर धरने पर बैठ गए हैं।
आईएएस अधिकारी के हड़ताल को लेकर मांग की है कि वह काम पर लौटें। उनकी ये भी मांग है कि उन आईएएस को दंडित किया जाए, जिन्होंने पिछले 4 महीनों से काम नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने राशन के दरवाजे की डिलीवरी को भी मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली के प्रशासनिक कामकाज को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी अनिल बैजल के बीच खींचतान की स्थिति बनी हुई है। और इसी खींचतान के बीच सरकार ने पूर्ण राज्य का दर्जा देने की अपनी पुरानी मांग फिर से दोहराई है।
इधर केजरीवाल ने विधानसभा में कहा, 'मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि अगर 2019 लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली को राज्य का दर्जा दे दिया जाता है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली से हरेक वोट आपको मिले, हम सभी आपके लिए कैम्पेन भी करेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं करेंगे तो दिल्ली की जनता 'बीजेपी दिल्ली छोड़ो' का बोर्ड लेकर घुमेगी।'