भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज बारिश तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। विभाग ने मंगलवार को राज्य में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने जबकि अधिकांश जगहों पर चमक-गरज के साथ पानी बरसने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार बुधवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में बारिश का क्रम जारी
उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर रविवार को भी बारिश जारी रही जबकि खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पिथौरागढ दौरा भी रद्द हो गया । राज्य के अधिकतर स्थानों पर रूक—रूक कर लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई मार्ग भूस्खलन के चलते बाधित हो गए हैं ।