Delhi unlock 5.0 : दिल्ली में लॉकडाउन में दी गई और ढील, जानें आज से क्या-क्या खुलने वाला है

By दीप्ती कुमारी | Published: June 28, 2021 08:19 AM2021-06-28T08:19:32+5:302021-06-28T08:19:32+5:30

दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के बीच लॉकडाउन में और ढील दी गई है जिसके तहत अब जिम, बैक्वेट हॉल , होटल आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे । वहीं शिक्षण संस्थानों और सिनेमा हॉल आदि को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है ।

delhi unlock 5.0 whats opening in the national capital from today know all about it | Delhi unlock 5.0 : दिल्ली में लॉकडाउन में दी गई और ढील, जानें आज से क्या-क्या खुलने वाला है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदिल्ली में आज से अनलॉक 5.0 के तहत खुलेंगी कई सेवाएं जिम, बैंक्वेट हॉस और होटल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति शादी और अन्य समारोह में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी

दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के दूसरे मामले लगातार कम आ रहे हैं । ऐसे में सभी राज्यों में लॉकडाउन में राहत दी जा रही है । इसी क्रम में राजधानी में कोरोना संक्रमण के कम मामलों के बीच लॉकडाउन में और ढील दी गई है । दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अनलॉक 5 के लिए दिशानिर्देश जारी किए है । साथ ही यह भी कहा गया कि प्रतिबंधित गतिविधियां 5 जुलाई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगी । 

डीडीएमए ने दिल्ली मेट्रो को खोलने की स्थितियों पर भी विचार किया । 50 प्रतिशत क्षमता के कारण मेट्रो के बाहर लगने वाली भीड़ अभी एक चिंता का विषय है इसलिए फिलहाल अगले हफ्ते तक मेट्रो के लिए पाबंदियां बरकरार रहेगी । पिछले सप्ताह कोविड-19 मामलों में आई कमी के कारण दिल्ली में बाजारों को खोल दिया गया था और अन्य सेवाओं को भी अपनी आधी क्षमता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया था । 

दरअसल दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बढ़ते संक्रमण के कारण 19 अप्रैल से 30 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था । बाद में कोरोना मामलों में गिरावट आने के बाद 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी , जिसके तहत औद्योगिक कारखानों और निर्माण गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी । इसके बाद  स्थिति थोड़ी औऱ सही होने पर 7 जून को बाजार, मॉल और दिल्ली मेट्रो सेवाओं को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई थी । 14 जून से बाजार और मॉल में 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी गई । इसके बाद पार्क और सार्वजनिक स्थलों को भी खोलने  की अनुमति दी गई । 

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं जबकि सकारात्मकता 0.12 प्रतिशत रही । रविवार को दिल्ली में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई ।नए दिशानिर्देशों के अनुसार दिल्ली में जिम और योग संस्थान को अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है । वहीं मैरिज हॉल , बैंक्वेट हॉल और होटल भी आज से अपनी आधी क्षमता के साथ खोले जाएंगे । शादी समारोह में अधिकतम 50 मेहमानों को बुलाने की अनुमति होगी जबकि रेस्तरां औऱ बार में 50 प्रतिशत क्षमता की सीमा बनी रहेगी ।
 

Web Title: delhi unlock 5.0 whats opening in the national capital from today know all about it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे