Delhi University Teachers' Association DUTA 2023: छात्रसंघ के बाद शिक्षक संघ पर आरएसएस समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने मारी बाजी, चुनाव में भी गठबंधन हारा!
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 28, 2023 14:19 IST2023-09-28T14:18:35+5:302023-09-28T14:19:26+5:30
Delhi University Teachers' Association DUTA 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित दिया गया।

file photo
Delhi University Teachers' Association DUTA 2023: आरएसएस समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के उम्मीदवार एके भागी ने डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस के उम्मीदवार आदित्य नारायण मिश्रा को भारी अंतर से हराकर दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) के अध्यक्ष पद को बरकरार रखा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) 2023 के चुनाव 27 सितंबर को हुए थे। RSS से जुड़े NDTF के सभी उम्मीदवारों ने भारी संख्या में जीत हासिल की। 9,500 पात्र मतदाताओं में से लगभग 85.5% ने चुनाव में भाग लिया। एके भागी को 4,182 वोट मिले और मिश्रा को 3,787 वोट मिले। पिछली बार भी शिक्षक निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर एके भागी ने जीत हासिल की थी।
बुधवार को हुए मतदान में 9,500 पात्र मतदाताओं में से कुल 8,187 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। इस बार, विभिन्न विचारधाराओं के लगभग नौ शिक्षक संगठनों ने एक साथ आकर ‘डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस’ बनाया। ऐसे में एनडीटीएफ का मुकाबला सीधे तौर पर डीयूटीए के साथ था।
नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने 2021 में डूटा का चुनाव जीता था। इससे पहले डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने लगातार पांच बार चुनाव में जीत दर्ज की थी। अन्य विजेता उम्मीदवार भी एनडीटीएफ से हैं, जिनमें त्रिंबक चुंबक भी शामिल हैं, जिन्हें 6,929 वोट मिले। आभा देव को 6,918 वोट मिले हैं। अमित सिंह को 6,816 वोट मिले।
रुद्राशीष चक्रवर्ती को 5,688, सुधांशु कुमार को 5,264, एएन सचिन को 5,197, देवनंदन को 4,939, बिमलेंद्र तीर्थंकर को 4,769, आनंद प्रकाश को 4,517, अनिल कुमार को 4,296 वोट और संजीव कौशल को 4,109 वोट मिले हैं। विभिन्न विचारधाराओं के लगभग नौ शिक्षक संगठनों ने एक साथ आकर 'डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस' (DUTA) का गठन किया था।