दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोविड संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी किए

By भाषा | Published: April 12, 2021 07:10 PM2021-04-12T19:10:39+5:302021-04-12T19:10:39+5:30

Delhi University issued new guidelines related to Kovid | दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोविड संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी किए

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोविड संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी किए

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से नए दिशा-निर्देश जारी किए।

विश्वविद्यालय ने एक नोटिस में कहा कि सभी कॉलेजों के स्नातक एवं परास्नातक छात्रों के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं जारी रहेंगी जबकि शोध छात्र अपने पर्यवेक्षकों या विभागाध्यक्ष की अनुमति के साथ अकादमिक कार्य जारी रख सकते हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें केंद्र सरकार और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।

नोटिस के मुताबिक, अंतिम वर्ष के छात्रों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार छोटे समूह में अपने संबंधित कॉलेज/केंद्र/विभाग में शिक्षा संबंधी गतिविधियों के लिए जाने की अनुमति रहेगी।

साथ ही विश्वविद्यालय ने समूह 'ए' के सभी अधिकारियों और सेक्शन के प्रभारियों को गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है।

नोटिस के मुताबिक, सभी कार्यदिवसों के दौरान 50 फीसदी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और उनके कार्य का समय भी अलग-अलग रहेगा जबकि बाकी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi University issued new guidelines related to Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे