दिल्ली के कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर के बाद दो नर्सिंग ऑफिसर को भी कोरोना, अस्पताल में आए लोगों पर बढ़ा कोविड-19 का खतरा

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 3, 2020 10:24 IST2020-04-03T10:24:41+5:302020-04-03T10:24:41+5:30

दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में 100 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इनमें से कई ऐसे केस हैं, जो तबलीगी जमात के मरकज में पहुंचे थे। 

Delhi Two nursing officers COVID19 positive they contact with doctor Cancer Institution | दिल्ली के कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर के बाद दो नर्सिंग ऑफिसर को भी कोरोना, अस्पताल में आए लोगों पर बढ़ा कोविड-19 का खतरा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदिल्ली कैंसर हॉस्पिटल में डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने के बाद  इंस्टीट्यूट का ओपीडी बंद है।दिल्ली में अब तक कुल 4 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है, जिनमें से 2 मौत गुरुवार (2 अप्रैल) को हुई है और यह लोग मरकज के हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के दिल्ली राज्य कैंसर चिकित्सा संस्थान (कैंसर हॉस्पिटल) के दो नर्सिंग ऑफिसर को भी कोरोना वायरस हो गया है। ये दोनों नर्सिंग ऑफिसर कैंसर हॉस्पिटल में काम करते हैं। यहां के एक डॉक्टर एक अप्रैल को कोरोना पॉजेटिव पाए गए थे। । ये दोनों नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजेटिव पाए गए डॉक्टर के साथ ये संपर्क में थे। डॉक्टर और दो नर्सिंग ऑफिसर के  कोरोना पॉजेटिव पाने जाने के बाद इस हॉस्पिटल में आए लोग और एडमिट मरीजों पर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। जिसके बाद प्रशासन उन लोगों का पता लगाने में जुटी है, जो डॉक्टर और दो नर्सिंग ऑफिसर के संपर्क में आए थे। दिल्ली में अब तक चार डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 

दिल्ली कैंसर हॉस्पिटल में डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने के बाद  इंस्टीट्यूट का ओपीडी बंद है, लेकिन वार्ड अभी भी शुरू है। हॉस्पिटल के अंदर 60 लोग फंसे हैं।  मरीजों को डिस्चार्ज या टेस्ट करने का प्रोटोकॉल नहीं है। अस्पताल में भर्ती सभी लोग कैंसर के मरीज हैं।  इससे पहले दिल्ली के बाबरपुर मोहल्ला क्लीनिक में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं मौजपुर में मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला था। 

दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार

दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में 100 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इनमें से कई ऐसे केस हैं, जो तबलीगी जमात के मरकज में पहुंचे थे। 

दिल्ली में अब तक कुल 4 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है, जिनमें से 2 मौत गुरुवार (2 अप्रैल) को हुई है और यह लोग मरकज के हैं। बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था दिल्ली में अभी स्थिति कंट्रोल में है और कम्युनिटी ट्रांसमिशन की हालत नहीं है। 

Web Title: Delhi Two nursing officers COVID19 positive they contact with doctor Cancer Institution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे