Independence Day 2023: दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवायजरी, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 13, 2023 06:49 PM2023-08-13T18:49:44+5:302023-08-13T18:51:03+5:30

परामर्श के मुताबिक, लाल किला के आसपास के रास्ते आम जनता के लिये तड़के चार बजे से लेकर पूर्वाह्न 10 बजे तक बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

Delhi Traffic Police released a notification regarding Independence Day 2023 | Independence Day 2023: दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवायजरी, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद

लाल किला के आसपास के रास्ते 15 अगस्त को 4 बजे से 10 बजे तक बंद रहेंगे

Highlightsदिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी कियालाल किला के आसपास के रास्ते 15 अगस्त को 4 बजे से 10 बजे तक बंद रहेंगेनिजामुद्दीन खट्टा और वजीराबाद ब्रिज के बीच भारी वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात परामर्श जारी किया है। परामर्श के मुताबिक, लाल किला के आसपास के रास्ते आम जनता के लिये तड़के चार बजे से लेकर पूर्वाह्न 10 बजे तक बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

इसमें कहा गया है कि यहां के रास्ते केवल अधिकृत वाहनों के लिए खुले रहेंगे। रविवार को जारी परामर्श के मुताबिक, नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड मंगलवार को सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगे।

इसमें कहा गया है कि सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन खट्टा और वजीराबाद ब्रिज के बीच भारी वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी तथा इसी दयमियान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। परामर्श में कहा गया है कि शांति वन की ओर पुराने लोहा पुल और गीता कॉलेनी पुल भी बंद रहेगा।

इसमें कहा गया है कि लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली मुख्य रेलवे स्टेशन पर समाप्त होने वाली बसों की संख्या कम कर दी जाएगी या उनका मार्ग बदल दिया जाएगा। मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद सामान्य बस सेवा बहाल कर दी जाएगी। 

इससे पहले नोएडा और गाजियाबाद पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर कहा था कि बड़े वाहनों का दिल्ली की सीमा में प्रवेश बंद रहेगा। नोएडा में, इन वाहनों को कालिंदी कुंज यू-टर्न लेने के लिए निर्देशित किया जाएगा। डीएनडी फ्लाईवे और चिल्ला जाने वाले वाणिज्यिक वाहनों को नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) लेने के लिए कहा जाएगा। 

गाजियाबाद के अतिरिक्त डीसीपी (यातायात) रामानंद कुशवाह ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर वाणिज्यिक वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए एक विशेष योजना बनाई है। इसके अनुसार एक प्रवर्तन दल इन वाहनों को डीएमई पर एबीईएस कॉलेज में रोकेगा। ट्रैफिक पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि डायवर्जन सुचारू रूप से हो।

(इनपुट- भाषा)

Web Title: Delhi Traffic Police released a notification regarding Independence Day 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे