अरविंद केजरीवाल का शपथग्रहण: रविवार को दिल्ली में बंद रहेंगे ये रास्ते, यहां समझें पूरा रूट डायवर्जन

By पल्लवी कुमारी | Published: February 15, 2020 11:55 AM2020-02-15T11:55:32+5:302020-02-15T11:55:32+5:30

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुथ अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं।

Delhi Traffic Police issues advisory swearing-ceremony kejriwal cm at Ram Leela Ground | अरविंद केजरीवाल का शपथग्रहण: रविवार को दिल्ली में बंद रहेंगे ये रास्ते, यहां समझें पूरा रूट डायवर्जन

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsअरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने जा रहे है।करीब 2015 जैसा ही प्रदर्शन कर केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने हाल के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर सत्ता बरकरार रखी है।

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल रविवार 16 फरवरी को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं।  शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन और कौन-कौन से रास्ते बंद रहेंगे, इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिल की एडवाइजरी के मुताबिक कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सिविक सेंटर के अंदर और बाहर की गई है। बसों की पार्किंग के लिए माता सुंदरी रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग, सर्विस रोड राजघाट, पावर हाउस रोड, वेलोड्रोम रोड और समता स्थल पर जरूरत के हिसाब से व्यवस्था की गई है।

जानें कहां-कहां है रूट डायवर्जन

रामलीला मैदान के पास से गुजरने वाले कई रास्तों को डायवर्ट भी किया गया है। जो इस प्रकार हैं...

- बाराखंभा टॉलस्टॉय रोड के ट्रैफिक को रंजीत फ्लाईओवर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 

-डीडीयू मिंटो रोड के ट्रैफिक को विवेकानंद मार्ग से कमला मार्केट चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

- राम चरण अग्रवाल चौक (आईटीओ) के ट्रैफिक को दिल्ली गेट चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 

-  पहाड़गंज चौक के ट्रैफिक को डीबीजी रोड से अजमेरी गेट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

नौकरशाह से नेता बने 51 वर्षीय केजरीवाल के लिए अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले इंडिया एगेंस्ट करप्शन आंदोलन के दौरान आंदोलन स्थली रहे रामलीला मैदान को सजाया जा रहा है और पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। दिल्ली में आप को प्रचंड जीत मिली है। आप को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में 62 सीटें मिली हैं और बीजेपी को 8 सीटें मिली है। सीएए विरोध के बीच हुए इस चुनाव में कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो गया। 

Web Title: Delhi Traffic Police issues advisory swearing-ceremony kejriwal cm at Ram Leela Ground

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे