नववर्ष की पूर्वसंध्या पर दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:36 IST2021-12-29T20:36:36+5:302021-12-29T20:36:36+5:30

Delhi Traffic Police issues advisory on New Year's Eve | नववर्ष की पूर्वसंध्या पर दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श

नववर्ष की पूर्वसंध्या पर दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुगम यातायात परिचालन के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं। पुलिस की ओर से जारी परामर्श में कहा गया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बाइक पर स्टंट करने वालों, गति सीमा से अधिक तेज वाहन चलाने वालों और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परामर्श में कहा गया कि कनाट प्लेस के आसपास के क्षेत्र में विशेष इंतजाम किये गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) विवेक किशोर ने कहा, “दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ताजा आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और कनाट प्लेस के आसपास 31 दिसंबर को रात आठ बजे से नए साल के जश्न खत्म होने तक पाबंदी लगाई जाएगी। यह सभी प्रकार के निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा।”

उन्होंने कहा कि मंडी हॉउस से कनाट प्लेस की ओर राउंड अबाउट से आगे कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राउंड अबाउट बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के नार्थ फुट (बाराखम्बा रोड- टॉलस्टॉय मार्ग क्रॉसिंग, मिंटो रोड- दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड और ऐसी अन्य सड़कों से कनाट प्लेस की ओर वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केवल उन्हें जाने की अनुमति होगी जिनके पास पहले से होटल और रेस्तरां में आरक्षण की रसीद होगी।

उन्होंने कहा, “लोग अपने वाहन गोल डाक खाना, पटेल चौक, मंडी हॉउस, मिंटो रोड, पंचकुइयां रोड, के. जी. मार्ग-फिरोजशाह क्रॉसिंग, बंगाली मार्केट, विंडसर प्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड, गोल मार्केट पर निर्दिष्ट स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Traffic Police issues advisory on New Year's Eve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे