दिल्ली के शाहीन बाग में शनिवार (01 फरवरी) को एक शख्स ने गोली चलाई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पिछले कुछ दिनों से शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें गोली चलाने वाले शख्स विवादित बयान देते नजर आ रहा है। वह कह रहा है कि हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी। फिलहाल, पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
हालांकि इस पूरे मामले में कोई हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि शख्स ने हवाई फायरिंग की है।
जानिए कौन है गोली चलाने वाला शख्स
शाहीन बाग में गोली चलाने वाला शख्स अपना नाम कपिल गुर्जर बता रहा है और वह नोएडा के पास स्थित दल्लूपुरा गाँव का निवासी बता रहा है।
इससे पहले हाल ही में जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के नजदीक सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह पर एक शख्स ने गोली चलाई थी। पिस्तौल से गोली चलाने वाले युवक को किशोर न्याय बोर्ड ने 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने कहा कि आरोपी को दोपहर में बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने बोर्ड से अपील की है कि वह हड्डियों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बनाए ताकि युवक की उम्र का सत्यापन हो सके।
आरोपी ने बृहस्पतिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह के पर पिस्तौल से गोली चलाई जिसमें जामिया का छात्र शादाब फारूक घायल हो गया। इस दौरान वह चिल्ला रहा था, ‘‘ये लो आजादी।’’ मामले की जांच अपराध शाखा कर रही है।