लाइव न्यूज़ :

सिंघु बॉर्डर पर युवक की निर्ममता से हत्या, हाथ काटकर बैरिकेड से बांधा, निहंगों की भूमिका की पुलिस कर रही जांच

By विनीत कुमार | Updated: October 15, 2021 13:14 IST

कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले करीब एक साल से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर भी जमे हुए हैं। इसी प्रदर्शन स्थल के करीब युवक का शव मिला है। उसकी हत्या बेरहमी से की गई है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली सिंघु बॉर्डर पर बेरहमी से युवक की हत्या, निहंगों पर लग रहा है आरोप। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, मारा गया युवक पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला था।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी के आरोप में कुछ निहंगों ने शख्स की हत्या की।

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर बेरहमी से मारे गए एक युवक का शव मिला है। किसानों के प्रदर्शन स्थल से बेहद करीब ये शव पुलिस की एक गिरी हुई बैरिकेड पर बंधा हुआ मिला। 

संदेह है कि युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा। शख्स की कलाई कटी हुई थी और टखना सहित उसके पांव टूटे हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार तड़के की है। पूरे मामले में पुलिस अब कुछ निहंग सिखों की भूमिका को लेकर जांच कर रही है। 

एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर निहंग सिख इसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं। शुरुआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि संभवत: गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के संदेह में निहंगों ने शख्स की हत्या की।

पुलिस को सुबह 5 बजे मिली घटना की जानकारी

मारे गए युवक की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा कलां गांव के निवासी 35 वर्षीय लखबीर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह 5 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रदर्शन स्थल के पास एक बैरिकेड्स से बंधा हुआ पाया गया है, जिसके बाद पुलिस एक टीम मौके पर पहुंची थी।

सोनीपत के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा, 'घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। ऐसे कई वीडियो चल रहे हैं जिनमें कुछ निहंग सिखों ने दावा किया है कि व्यक्ति ने पवित्र पुस्तक का अनादर किया था। आशंका जताई जा रही है कि कुछ निहंग सिखों ने उनकी पिटाई कर हत्या कर दी। यह अभी जांच का विषय है।'

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो

इस बीच वायरल हो रहे एक वीडियो में घायल शख्स को खून से लथपथ एक हाथ रस्सी से बंधा हुआ देखा जा सकता है। साथ ही उसके चेहरे के पास में उसका बायां हाथ कटा हुआ देखा जा सकता है। वहां कई लोग खड़े हैं और शख्स से सवाल पूछते नजर आते हैं।

वहीं, एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति का दावा है कि पीड़ित को तड़के करीब 3 बजे एक वॉलेंटियर ने प्रदर्शन स्थल पर गुरुद्वारा साहिब के पास देखा। वीडियो में शख्स कह रहा है, 'अज्ञात व्यक्ति गुरु ग्रंथ साहिब को लेने की कोशिश कर रहा था। एक वॉलेंटियर ने उसे देखा। हमने उसे पकड़ लिया और उससे पूछा कि उसे किसने भेजा है। हमने उसका पैर तोड़ दिया और उसका हाथ काट दिया। उसे अब यहां बांध दिया गया है। जिसने भेजा है वह अब यहां आ सकता है। हम उसे मार देंगे। उसने पवित्र ग्रंथ का अनादर किया है। पुलिस अपनी जांच कर सकती है।' पीड़ित शख्स को वीडियो में बोलते नजर आ रहे व्यक्ति के पास बंधा हुआ देखा जा सकता है।

टॅग्स :किसान आंदोलनहत्यादिल्ली समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारत अधिक खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए