दिल्ली को व्यापक जांच जारी रखनी चाहिए क्योंकि कोविड, फ्लू के एक जैसे लक्षण हैं : विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: September 16, 2021 20:35 IST2021-09-16T20:35:43+5:302021-09-16T20:35:43+5:30

Delhi should continue with extensive testing as COVID, flu have similar symptoms: Experts | दिल्ली को व्यापक जांच जारी रखनी चाहिए क्योंकि कोविड, फ्लू के एक जैसे लक्षण हैं : विशेषज्ञ

दिल्ली को व्यापक जांच जारी रखनी चाहिए क्योंकि कोविड, फ्लू के एक जैसे लक्षण हैं : विशेषज्ञ

नयी दिल्ली, 16 सितंबर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की हाल में हुई एक बैठक के दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि फ्लू एवं कोविड-19 के लक्षण एक जैसे हैं और दिल्ली सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए व्यापक जांच जारी रखनी चाहिए।

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली में महामारी की स्थिति पर चर्चा की गई और परामर्श दिया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में महामारी रोधी रणनीति जारी रखी जानी चाहिए।

बैठक के विवरण के अनुसार, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉक्टर सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले पिछले कुछ समय से 100 से कम रहे हैं।

सिंह ने 27 अगस्त को हुई बैठक में कहा कि शाहदरा जिले में मामलों की वृद्धि की वजह का पता लगाया जाना चाहिए।

बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी के पॉल ने कहा कि इन्फ्लुएंजा और कोविड-19 के लक्षण लगभग एक जैसे हैं, इसलिए संपर्कों का पता लगाने एवं इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और गंभीर श्वसन बीमारी से संबंधित सर्वेक्षण को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी कहा कि दिल्ली में व्यापक जांच जारी रखी जानी चाहिए क्योंकि इन्फ्लुएंजा और कोविड-19 के लक्षण एक जैसे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi should continue with extensive testing as COVID, flu have similar symptoms: Experts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे