दिल्लीः आरएमएल और सफदरजंग सहित इन अस्पतालों में रविवार को भी ओपीडी सेवा, जानिए टाइम टेबल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 9, 2021 19:09 IST2021-10-09T19:08:47+5:302021-10-09T19:09:47+5:30

लेडी हार्डिंग अस्पताल के निदेशक राम चंद्र ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश के तहत यह फैसला किया गया है कि अस्पताल में बर्हिंगमन मरीज विभाग (ओपीडी) की सेवा रविवार को भी खुली रहेगी।’’

Delhi Safdarjung, Ram Manohar Lohia Lady Hardinge hospitals OPD service available on Sundays timing see patients from 9 am to 1 pm | दिल्लीः आरएमएल और सफदरजंग सहित इन अस्पतालों में रविवार को भी ओपीडी सेवा, जानिए टाइम टेबल

‘‘दवा की दुकानें सभी सात दिन खुलेंगी और आपात प्रयोगशाला सेवा उन मरीजों के लिए उपलब्ध होगी जिन्हें जांच की तत्काल जरूरत है।’’

Highlightsमंत्रालय द्वारा सात अक्टूबर को निर्देश जारी किए गए हैं। तीन अस्पतालों में चुनिंदा विशेषज्ञता वाले डॉक्टर बैठेंगे।डॉक्टर सुबह नौ बजे से दोपहर बाद एक बजे तक मरीजों को देखेंगे।

नई दिल्लीः दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) और लेडी हार्डिंग अस्पतालों में रविवार को भी ओपीडी सेवा उपलब्ध होगी। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दी।

 

 

इस संबंध में मंत्रालय द्वारा सात अक्टूबर को निर्देश जारी किए गए हैं। लेडी हार्डिंग अस्पताल के निदेशक राम चंद्र ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश के तहत यह फैसला किया गया है कि अस्पताल में बर्हिंगमन मरीज विभाग (ओपीडी) की सेवा रविवार को भी खुली रहेगी।’’

शुरुआत में इन तीन अस्पतालों में चुनिंदा विशेषज्ञता वाले डॉक्टर बैठेंगे। आदेश में कहा गया कि रविवार को बाल रोग विभाग, मेडिसीन, शल्य चिकित्सा, स्त्रीरोग और हड्डी रोग विभाग की ओपीडी खुली रहेगी। मंत्रालय के मुताबिक ओपीडी के लिए पंजीकरण सुबह आठ बजे से साढे़ ग्यारह बजे तक होगा और डॉक्टर सुबह नौ बजे से दोपहर बाद एक बजे तक मरीजों को देखेंगे।

मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि ‘‘दवा की दुकानें सभी सात दिन खुलेंगी और आपात प्रयोगशाला सेवा उन मरीजों के लिए उपलब्ध होगी जिन्हें जांच की तत्काल जरूरत है।’’ कार्यालय आदेश में कहा गया, ‘‘यह रेखांकित किया जाता है कि ये सुविधाएं मौजूदा मानवबल से ही शुरू की जाएगी।’’ इसी तरह का आदेश राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल के प्राधिकारियों ने भी जारी किया है। 

Web Title: Delhi Safdarjung, Ram Manohar Lohia Lady Hardinge hospitals OPD service available on Sundays timing see patients from 9 am to 1 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे