Delhi RS Election 2024: निर्विरोध चुने जाएंगे संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता!, जानें क्या है गणित और भाजपा और कांग्रेस के पास क्या है स्थिति

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 8, 2024 03:05 PM2024-01-08T15:05:02+5:302024-01-08T15:08:41+5:30

Delhi RS Election Rajya Sabha Election 2024: दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 19 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

Delhi RS Election Rajya Sabha Election 2024 Sanjay Singh, Swati Maliwal and ND Gupta will be elected unopposed Know what mathematics and what position of BJP and Congress | Delhi RS Election 2024: निर्विरोध चुने जाएंगे संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता!, जानें क्या है गणित और भाजपा और कांग्रेस के पास क्या है स्थिति

file photo

Highlightsछह साल का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है।10 को नामांकन जांच की जाएगी।9 जनवरी पर्चा दाखिला करने की अंतिम तारीख है।

Delhi RS Election Rajya Sabha Election 2024: संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया और समीकरण हिसाब से निर्विरोध चुना जाना तय है। आयोग ने कहा कि जरूरत पड़ने पर चुनाव 19 जनवरी को होंगे। सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास (सभी आम आदमी पार्टी से) का छह साल का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है।

आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। सुशील कुमार गुप्ता को दोबारा टिकट नहीं दिया गया है। स्वाति मालीवाल को सुशील कुमार गुप्ता की जगह प्रत्याशी बनाया गया है। 9 जनवरी पर्चा दाखिला करने की अंतिम तारीख है। 10 को नामांकन जांच की जाएगी।

दिल्ली विधानसभा में 70 विधायक हैं। आप के पास 62, भाजपा के पास 8 और कांग्रेस के पास कोई विधायक नहीं हैं। एक विधायक की वोट की कीमत 100 है। इस तरह से देखा जाए तो आप के तीनों प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत सकते हैं। एक सीट जीतने के लिए 19 वोट की जरूरत है। 

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एन डी गुप्ता का छह साल का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इस बार आप ने सुशील गुप्ता की जगह दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल को उम्मीदवार बनाया है। निर्वाचित होने के बाद एनडी गुप्ता और संजय सिंह का दूसरा कार्यकाल होगा।

अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल, एनडी गुप्ता और सिंह ने सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। यदि आवश्यक हुआ तो तीन रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव 19 जनवरी को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 10 जनवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है। भाषा हक हक नरेश नरेश

English summary :
Delhi RS Election Rajya Sabha Election 2024 Sanjay Singh, Swati Maliwal and ND Gupta will be elected unopposed Know what mathematics and what position of BJP and Congress


Web Title: Delhi RS Election Rajya Sabha Election 2024 Sanjay Singh, Swati Maliwal and ND Gupta will be elected unopposed Know what mathematics and what position of BJP and Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे