Delhi: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4099 नए केस, 6.46% संक्रमण दर, अलर्ट जारी

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 3, 2022 05:08 PM2022-01-03T17:08:00+5:302022-01-03T17:39:43+5:30

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दहशत में नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि ज्यादातर मरीजों में या तो लक्षण नहीं हैं या बहुत हल्के लक्षण हैं और मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

Delhi reports 4099 fresh cases one death last 24 hours Active caseload 10986, Positivity rate at 6-46% | Delhi: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4099 नए केस, 6.46% संक्रमण दर, अलर्ट जारी

संक्रमण दर लगातार दो दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहती है तो ‘रेड’ अलर्ट जारी किया जा सकता है।

Highlightsबड़ी संख्या में संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के आ रहे हैं।कोविड-19 के मामले एक दिन पहले के 2,716 मामले से 17 प्रतिशत अधिक हैं।दिल्ली में पिछले साल 20 मई को 5.50 संक्रमण दर के साथ 3,231 मामले सामने आए थे।

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। लगातार केस बढ़ रहा है। 4099 नए मामले सामने आए है और पिछले 24 घंटों में एक की मौत हुई। 6.46% संक्रमण दर है। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,194 नए मामले सामने आए थे, जो पिछले साल 20 मई के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान' के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर 'रेड अलर्ट' की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी। शुक्रवार और बृहस्पतिवार को क्रमश: 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 1.73 फीसदी और 2.44 फीसदी रही थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 84 प्रतिशत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि शहर में हालांकि दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि ज्यादा लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे या उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

जैन ने दिल्ली विधानसभा में कहा, ‘‘ तीन प्रयोगशालाओं से मिली 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार 84 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ के ही थे।’ ये तीन प्रयोगशालाएं यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान, लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र हैं।

मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के करीब 4000 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है। यह बुलेटिन रिपोर्ट सोमवार शाम जारी की जाएगी। जैन ने बताया कि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है।

Web Title: Delhi reports 4099 fresh cases one death last 24 hours Active caseload 10986, Positivity rate at 6-46%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे