Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 से हुई 38 लोगों की मौत, 2,779 नए मामले दर्ज, संक्रमण दर 6 फीसदी के करीब
By रुस्तम राणा | Updated: January 31, 2022 22:01 IST2022-01-31T21:36:09+5:302022-01-31T22:01:27+5:30
सोमवार को दिल्ली में 2,779 नए मामले दर्ज किए गए। यहां बीते 24 घंटे के अंदर कोविड-19 से 38 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि 5,502 लोग इस बीमारी से ठीक हुए।

Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 से हुई 38 लोगों की मौत, 2,779 नए मामले दर्ज, संक्रमण दर 6 फीसदी के करीब
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। सोमवार को दिल्ली में 2,779 नए मामले दर्ज किए गए। यहां बीते 24 घंटे के अंदर कोविड-19 से 38 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि 5,502 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 6.20 फीसदी दर्ज की गई। वहीं देश की राजधानी में 18, 729 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। बीते दिन यानि रविवार की तुलना में जहां ताजा मामलों और संक्रमण दर में कमी आई है, लेकिन मौत के आंकड़ों में वृद्धि दर्ज हुई।
दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3,674 नए मामले सामने आए थे और 30 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 6.37 फीसदी दर्ज की गई थी। बीते दिन दिल्ली में कोविड-19 के 21,490 सक्रिय मामले थे। वहीं शनिवार को यहां 4,483 मामले सामने आए थे।
COVID- 19 | Delhi reports 2,779 new cases, 38 deaths and 5,502 recoveries. Positivity rate 6.20%
— ANI (@ANI) January 31, 2022
Active cases 18, 729 pic.twitter.com/CF5laRMspd
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार को यहां कोरोना संक्रमण के एक हजार से भी कम मामले दर्ज किए। आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में बीते 24 घंटे में 960 नए केस सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई जबकि 1,837 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। मुंबई में कोरोना के 9,900 सक्रिय मामले हैं। बीते दिन कोरोना के 1,160 मामले सामने आए हैं।
Mumbai reports 960 new #COVID19 cases, 1,837 recoveries, and 11 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) January 31, 2022
Active cases 9,900 pic.twitter.com/t2I1nMaX1r
वहीं देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं। यह कल के मुकाबले में 10.4 फीसदी कम हैं। एक दिन पहले कोरोना के 2.34 लाख मामले सामने आए थे। साथ ही देश में सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले घटकर 18,31,268 रह गए हैं।