दिल्ली में सितंबर में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए: जैन

By भाषा | Updated: September 23, 2021 01:16 IST2021-09-23T01:16:47+5:302021-09-23T01:16:47+5:30

Delhi reported lowest number of dengue cases in September as compared to last six years: Jain | दिल्ली में सितंबर में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए: जैन

दिल्ली में सितंबर में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए: जैन

नयी दिल्ली, 22 सितंबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को दावा किया कि इस साल शहर में सितंबर के महीने में पिछले छह सालों की तुलना में डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 50 से अधिक मामले सामने आए, जिससे इस वर्ष कुल मामलों की संख्या 210 से अधिक हो गई। यह जानकारी सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गई थी।

इस महीने 18 सितंबर तक 87 मामले सामने आए हैं जो कुल मामलों का करीब 41 फीसदी हैं। इसमें बताया गया कि महानगर में डेंगू के कारण अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं है। जैन ने कहा, “इस वर्ष सितंबर में अभी तक 87 मामले सामने आए हैं। पिछले वर्ष सितंबर में 188 मामले और उसके पिछले वर्ष में 190 मामले सामने आए थे। उससे पहले के वर्षों में 374 (2018), 1103 (2017), 1300 (2016) और 6775 (2015) मामले सामने आए थे।”

उन्होंने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे डेंगू रोधी अभियान में हिस्सा लें ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि उनके परिसर में डेंगू लार्वा नहीं पनपे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi reported lowest number of dengue cases in September as compared to last six years: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे