दिल्ली में चार महीने बाद फिर एक दिन में कोविड-19 से 66 लोगों की मौत, कुल संक्रमण की संख्या 4 लाख के पार

By स्वाति सिंह | Published: November 5, 2020 09:48 PM2020-11-05T21:48:29+5:302020-11-05T21:52:12+5:30

Delhi records 6,715 coronavirus cases; death toll reaches 6,769 | दिल्ली में चार महीने बाद फिर एक दिन में कोविड-19 से 66 लोगों की मौत, कुल संक्रमण की संख्या 4 लाख के पार

दिल्ली में चार महीने बाद फिर एक दिन में कोविड-19 से 66 लोगों की मौत, कुल संक्रमण की संख्या 4 लाख के पार

Highlightsदिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 6,715 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4.16 लाख से अधिक हो गई इस महामारी से 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 6,769 पहुंच गई है।

नयी दिल्ली: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 6,715 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4.16 लाख से अधिक हो गई है। इस महामारी से 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 6,769 पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 6,715 नये मामलों की पुष्टि हुई है जबकि त्योहारों के दौरान और बढ़ते प्रदूषण के बीच संक्रमित होने की दर 12.84 प्रतिशत है। यह लगातार तीसरा दिन है जब मामलों की संख्या छह हजार के पार दर्ज की गई है।

बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को इस महामारी से 66 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 6,769 हो गई है। इसके अनुसार, बृहस्पतिवार को इलाजरत मरीजों की संख्या 38,729 रही जबकि बुधवार को यह संख्या 37,379 थी। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4,16,653 हो गई है। 

Web Title: Delhi records 6,715 coronavirus cases; death toll reaches 6,769

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे