Delhi Rau's IAS Live: जानिए कौन थे तीनों छात्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और केरल से संबंध, डीयू-जेएनयू से पढ़ाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2024 12:05 IST2024-07-29T12:04:41+5:302024-07-29T12:05:41+5:30
Delhi Rau's IAS Live: तेलंगाना से आई 21 वर्षीय तान्या सोनी बिहार के औरंगाबाद की मूल निवासी थीं और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा थीं।

file photo
Delhi Rau's IAS Live: दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना में जान गंवाने वाले तीन विद्यार्थियों में शामिल दोनों छात्राओं में से एक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में तो दूसरी दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रही थी। जान गंवाने वाला तीसरा छात्र केरल के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का बेटा था। अधिकारियों ने बताया कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर ‘राव आईएएस स्टडी सर्कल’ की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नवीन दलविन की मौत हो गई। सोनी की एक मित्र ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि तेलंगाना से आई 21 वर्षीय तान्या सोनी बिहार के औरंगाबाद की मूल निवासी थीं और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा थीं।
सोनी की मित्र ने बताया कि वह डीयू के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के महिला छात्रावास में रह रही थीं और डेढ़ महीने पहले ही उन्होंने कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। मित्र के अनुसार, तान्या के पिता तेलंगाना में एक खनन कंपनी में काम करते हैं और उनके एक भाई और एक बहन हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को उसके माता-पिता आरएमएल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसका शव औरंगाबाद ले गए। केरल के एर्णाकुलम के 29 वर्षीय नवीन दलविन जेएनयू से पीएचडी कर रहे थे।
उन्होंने आठ महीने पहले ही कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। वह वसंत कुंज इलाके में विश्वविद्यालय के पास ही किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, केरल में नवीन के माता-पिता को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और जल्द ही उनके दिल्ली आने की उम्मीद है। नवीन के पिता केरल में पुलिस उपाधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और उनकी मां प्रोफेसर हैं।
नवीन की एक बहन भी है। नवीन के दोस्त ने उसे एक मेहनती छात्र बताया। वह 2017 में एमए की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली आया था। पुलिस के अनुसार नवीन सेंटर का पूर्णकालिक छात्र नहीं था, वह अक्सर किताबें पढ़ने के लिए पुस्तकालय जाता था। हादसे में जान गंवाने वाली तीसरी छात्रा श्रेया यादव उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की मूल निवासी थीं।
वह पहले पश्चिमी दिल्ली के शादीपुर इलाके में एक छात्रावास में रहती थीं और उन्होंने दो महीने पहले कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। श्रेया ने उत्तर प्रदेश के एक कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की थी। उनके एक रिश्तेदार धर्मेंद्र यादव ने कहा कि श्रेया अप्रैल में दिल्ली आई थी और मई में कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। उनके पिता की उत्तर प्रदेश में डेयरी की दुकान है और उनके दो छोटे भाई हैं। उनके पिता ही आरएमएल अस्पताल आए और पोस्टमार्टम के बाद शव घर ले गए।