दिल्लीः इंडिगो के विमान का टेक ऑफ करते ही इंजन हुआ फेल, 183 यात्री बाल-बाल बचे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 3, 2018 03:44 PM2018-06-03T15:44:27+5:302018-06-03T15:44:27+5:30

दिल्ली से राची के टेक ऑफ कर चुके इं‌डिगो के VT-ITE नियो विमान को आपातकालीन स्थिति में दिल्ली में वापस उतार लिया गया।

Delhi-Ranchi VT-ITE Neo aircraft engine inflight shut down | दिल्लीः इंडिगो के विमान का टेक ऑफ करते ही इंजन हुआ फेल, 183 यात्री बाल-बाल बचे

दिल्लीः इंडिगो के विमान का टेक ऑफ करते ही इंजन हुआ फेल, 183 यात्री बाल-बाल बचे

नई दिल्ली, 3 जूनः दिल्ली से राची के टेक ऑफ कर चुके इं‌डिगो के VT-ITE नियो विमान को आपातकालीन स्थिति में दिल्ली में वापस उतार लिया गया। जानकारी के मुताबिक विमान उड़ने के बाद उसके इंजन में कुछ खाराबी देखी गई। बाद में इंजन बंद करना पड़ा। इसके बाद विमान में सवार 7 विमाकर्मियों ने विमान को वापस उतारने का फैसला किया। इसके बाद दिल्ली में विमान को सही-सलामत उतार लिया गया। इसमें 183 विमान सवार यात्री बाल-बाल बच गए।


इससे पहले इसी साल फरवरी में इंडिगो एयर लाइंस का एक ए-320 नियो विमान का एक इंजन बीच यात्रा में उड़ान के दौरान ही फेल हो गया था और विमान की अहमदाबाद में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी थी। हांलाकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि डीजीसीए द्वारा इन विमानों पर लगाई गई रोक कब तक हटेगी और इन विमानों को कब तक दुरुस्त कर लिया जाएगा।

इस साल फरवरी महीने में डीजीसीए ने ऐसे इंडिगो एयरलाइंस के आठ जबकि 3 गोएयर के विमानों के परिचालन पर रोक लगाई थी। इस मामले में डीजीसीए से एक बयान जारी कर कहा गया ‌था कि सुरक्षा कारणों के चलते ऐसे सभी ए-320 नियो विमानों का परिचालन तत्काल प्रभाव से रोका दिया गया था, जिनमें 450 से ज्यादा ईएसएन क्षमता वाले पीडब्ल्यू-1100 इंजन लगे थे।

Web Title: Delhi-Ranchi VT-ITE Neo aircraft engine inflight shut down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indigoइंडिगो