Delhi Rajinder Nagar Seat Result: आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा 20058 वोटों से जीते, कहा-केजरीवाल असली देशभक्त हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 11, 2020 08:17 AM2020-02-11T08:17:33+5:302020-02-11T17:13:59+5:30

Delhi Rajendra Nagar Name Assembly (Vidhan Sabha) Result: राजिन्दर नगर सीट नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है.

Delhi Rajinder Nagar Assembly (vidhan Sabha) result live update vote counting percentage winner loser party candidate ka taza Samachar Bulletin news in hindi | Delhi Rajinder Nagar Seat Result: आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा 20058 वोटों से जीते, कहा-केजरीवाल असली देशभक्त हैं

लोकसभा चुनाव 2019 में राघव चड्ढा ने दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ा था, उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Highlightsराघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार भी हैं.31 वर्षीय राघव चड्ढा को चुनाव प्रचार के दौरान कई विवाह प्रस्ताव मिले हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा राजिन्दर नगर सीट से चुनाव जीत लिया है। राघव चड्ढा ने राजिन्दर नगर सीट से बीजेपी के सरदार आरपी सिंह और कांग्रेस के रॉकी तुषीद टक्कर को हराया। ’चड्ढा ने भाजपा के सरदार आर पी सिंह को 20 हजार वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है। उन्हें निवर्तमान विधायक विजेन्दर गर्ग विजय के स्थान पर चुनाव मैदान में उतारा गया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मंगलवार को बजरंगबली ने मजा चखा दिया।’’

चड्ढा ने कहा, ‘‘ दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले पांच साल में जो कुछ किया, वही असली राष्ट्रवाद था। दिल्ली के मतदाताओं ने साबित कर दिया कि केजरीवाल असल देशभक्त हैं। उन्होंने केजरीवाल के शासन मॉडल को अपना जनादेश दिया है। हमने पिछले पांच साल के दौरान लोगों की जितनी सेवा की, अब उससे भी ज्यादा हम करेंगे।’’

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में इस सीट पर 62.99 फीसदी मतदान हुआ है। 2015 में इस सीट पर 58.27 फीसदी और 2013 में 60.54 फीसदी वोटिंग हुई थी।

2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे

विधायकः विजेन्दर गर्ग विजय (आप)
हारने वाले उम्मीदवारः आर पी सिंह (बीजेपी)
हार का अंतरः 20051

2013 विधानसभा चुनाव के नतीजे

विधायकः आर पी सिंह (बीजेपी)
हारने वाले उम्मीदवारः विजेन्दर गर्ग विजय (आप)
 

चुनाव प्रचार के दौरान राघव चड्ढा को मिले विवाह प्रस्ताव

आप प्रत्याश्री राघव चड्ढा को उनकी महिला प्रशंसक अपने विधायक से ज्यादा दूल्हे के रूप में देखने के लिए बेचैन हैं। कोई उन्हें अपना पति बनाना चाहती है और कोई दामाद। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट 31 वर्षीय चड्ढा की कद-काठी भी अच्छी है और वह मृदुभाषी भी हैं। चड्ढा की टीम की मानें तो सोशल मीडिया पर चुनावी गतिविधियों को लेकर उनकी सक्रियता बढ़ने के साथ-साथ शादी के प्रस्तावों की संख्या भी बढ़ गई है। चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर 12 लोगों ने उनके समक्ष विवाह प्रस्ताव रखा है। 

चड्ढा के सोशल मीडिया मैनेजर ने बताया, ‘‘हाल ही में एक महिला ने उन्हें ट्विटर पर टैग करके विवाह का प्रस्ताव रखा था। चड्ढा ने उन्हें जवाब दिया, फिलहाल अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं है, ऐसे में विवाह करने के लिए यह सही समय नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर भी चड्ढा को महिला प्रशंसकों की ओर से खूब संदेश आ रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘पूरे देश से महिलाएं उनमें दिलचस्पी ले रही हैं। हम सामान्य तौर पर उन संदेशों का उत्तर नहीं देते, लेकिन अगर कोई महिला दिल्ली की होती है तो हम उनसे वोट डालने को कहते हैं।’’ चड्ढा की टीम के एक अन्य सदस्य ने बताया कि सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, सामान्य बैठकों में भी उन्हें ऐसे प्रस्ताव मिल रहे हैं। वह हाल ही में एक स्कूल में बैठक के लिए गए थे, वहां की एक शिक्षिका ने कहा, अगर मेरी बेटी होती तो मैं उसका विवाह तुमसे करवा देती। 

Web Title: Delhi Rajinder Nagar Assembly (vidhan Sabha) result live update vote counting percentage winner loser party candidate ka taza Samachar Bulletin news in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे